MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में कृष्णा कल्याणपुर की उथली खदान में मजदूर के रूप में काम कर रहे एक आदिवासी व्यक्ति को बुधवार को 80 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 19.22 कैरेट का हीरा मिला.
आदिवासी मजदूर राजू गौड़ को मिला हीरा
पन्ना के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने पुष्टि की कि राजू गौड़ को मिला हीरा 19.22 कैरेट का है, जिसकी कीमत कम से कम 80 लाख रुपये है. कलेक्टर ने कहा, “अगली हीरा नीलामी में रत्न को खुली बोली के लिए रखा जाएगा.”
MP News: जब मैंने हीरा देखा, तो मैं हैरान रह गया- राजू गौड़
राजू गौड़ पिछले दस सालों से कृष्णा कल्याणपुर में पट्टे पर ली गई उथली खदान में काम कर रहे हैं. उन्हें हीरा तब मिला जब वह रोज की तरह मिट्टी खोद रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने मिट्टी खोदना और छानना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया था. उन्होंने हीरे को सरकारी अधिकारियों के पास जमा कर दिया. गौड़ ने बताया, “जब मैंने हीरा देखा, तो मैं हैरान रह गया… मेरी सारी वित्तीय समस्याएं जल्द ही खत्म हो जाएंगी.” राजू गौड़ जो पार्ट टाइम ट्रैक्टर चालक का काम करते है ने बताया “मैंने कई लोगों को गरीबी से अमीरी तक का सफर तय करते देखा है. मैं अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद में खनन पट्टे पर ले रहा था. यह खदान सिर्फ दो महीने पहले ही ली गई थी, और सौभाग्य से, मुझे हीरा मिल गया.”
हीरे की कीमत 80 लाख से 1.25 करोड़ रुपये के बीच हो सकती – पन्ना डायमंड एसोसिएशन
पन्ना डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवास रिछारिया ने कहा कि रत्न-गुणवत्ता वाले हीरे सबसे उन्नत किस्म के हैं. “इसका वजन लगभग 3 लाख से 6 लाख रुपये प्रति कैरेट है. इसलिए, नीलामी में इसकी कीमत 80 लाख से 1.25 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. यह इस साल का सबसे कीमती खनन किया गया हीरा है.” आपको बता दें, पन्ना हीरे की खदा