Wednesday, March 12, 2025

2024 Paris Olympics: मनु भाकर रिकॉर्ड मेडल हैट्रिक से चूकीं, लेकिन 2 मेडल जीत रच दिया ओलंपिक इतिहास

2024 Paris Olympics: 25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल के फाइनल में भारत की मनु भाकर रिकॉर्ड मेडल हैट्रिक से चूकी गई.  वह पेरिस ओलंपिक में दो मेडल पहले ही जीत चुकी थीं. शनिवार को 25 मीटर के इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहीं.

2024 Paris Olympics: दक्षिण कोरिया ने जीता गोल्ड

25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल के फाइनल में दक्षिण कोरिया की यांग ने गोल्ड जीता. वहीं फ्रांस की कैमिली को रजत और हंगरी की वेरोनिका को कांस्य पदक मिला. भारत की मनु भाकर हंगरी की वेरोनिका से शूट-ऑफ हारकर 28 हिट के साथ चौथे स्थान पर रही.

मनु ने एक ही ऑलंपिक में दो मेडल जीत रचा है इतिहास

30 जुलाई को भारत की शूटर मनु भाकर ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में अपने पार्टनर सर्वजोत सिंह के साथ कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरी . भारकर और सर्वजोत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में कोरिया के ओह ये जिन और ली वोनहो की जोड़ी को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं. इस तरह से वो एक नया इतिहास रच ही चुकी हैं.
इससे पहले 29 जुलाई यानी पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मनु ने देश को गौरवान्वित किया था. वहाँ शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होने का खिताब भी मनु ने अपने नाम किया है.

सुबह से मनु की नानी के गांव में था जश्न का माहौल

हरियाणा के चरखी दादरी में डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की नानी के घर पर जश्न मनाया जा रहा था. मनु भाकर की नानी सावित्री देवी ने मीडिया से कहा था कि, “वह स्वर्ण पदक जीतेगी. हमारे दोस्त यहां हैं और और भी आ रहे हैं, हम आज जश्न मनाएंगे… हम नाचेंगे-गाएंगे क्योंकि यहां हर तरफ खुशियां हैं.” वैसे जश्न तो अब भी जारी रहेगा. मनु ने पेरिस ऑलंपिक में दो पदक जीते हैं.

ये भी पढ़ें-Ayodhya Gang Rape Case: आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, पीडित की मां से मिलने के बाद सीएम ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news