Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले में योगी सरकार के नोटिस के बाद आरोपी सपा नेता मोइद खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. मुख्य आरोपी मोइद खान की बेकरी पर बाबा का बुलडोजर चल गया है. शनिवार को अयोध्या में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस बल के साथ बुलडोजर पहुंचा और बेकरी को गिरा दिया गया. सोहावल SDM अशोक कुमार ने कहा, “बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.”
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस बल के साथ बुलडोजर पहुंचा।
सोहावल SDM अशोक कुमार ने कहा, “बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।” pic.twitter.com/lbBZm49BDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2024
इससे पहले शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन ने आरोपी सपा नेता की जमीनों की पैमाइश की थी. एसडीएम सोहावल अशोक कुमार ने बताया कि अवैध पाए जाने पर बेकरी को सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
दो सपा नेताओं पर दबाव बनाने का केस दर्ज
इसके अलावा अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के आरोपी को धमकाने के मामले में पुलिस ने भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन और दो सपा नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सपा नेता मोहम्मद राशिद सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे. यहां दुष्कर्म पीड़िता का इलाज चल रहा है. रात करीब 11 बजे वे प्राइवेट वार्ड में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों पर केस रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगे.
Ayodhya Gang Rape Case: सीएम ने की पीडित परिवार से मुलाकात
इस मामले को विधानसभा में उठाने के बाद शुक्रवार को लखनऊ में योगी ने बच्ची की मां से सीएम आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अयोध्या के कलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Wayanad Rescue Operation: मलयालम अभिनेता मोहनलाल पहुंचे वायनाड, चौथे दिन भी जारी है राहत-बचाव का काम