Friday, November 22, 2024

Paris Olympics 2024  LakshyaSen ने रचा इतिहास, बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

 Paris Olympics 2024  LakshyaSen :   में भारतीय खिलाडियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने देश के लिए मेडल जीतने की उम्मीद जगा दी है. भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन LakshyaSen ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास बनाया है. लक्ष्य सेन ओलंपिक में भारत की तरफ से  बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में क्वॉर्टर फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. क्वाटर फाइनल में लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ टिएन चेन को हराया. इससे पहले कई खिलाड़ी क्वाटर फाईनल तक पहुंच चुके है लेकिन ये पहला मौका है जब किसी भारतीय शटर ने मेंस बैडमिंटन में क्वॉर्टर फाइनल जीता है.

ओलंपिक के इस सासें रोक देने वाले बैंडमिंटन सिंगल्स के मुकाबले में लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन से पहला गेम 21-19 के अंतर से हार गये, लेकिन अगले ही गेम में शानदार वापसी करते हुए सेन ने टिएन चेन को 21-15 से जबरदस्त झटका दिया. एक बार सामने वाले का मनोबल तोड़ देने के बाद लक्ष्य सेन ने अगले सेट में लगभग एकतरफा जीत दर्ज की. सेन ने तीसरा गेम 21-12 के अंतर से जीता  और इस के साथ सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया. लक्ष्य सेन के लिए राउंड 16 का मैच कठिन था, क्योंकि उनके सामने अपने ही देश के एसएच प्रणय खड़े थे. एसएच प्रणय को लक्ष्य सेन ने 2-0 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाया था.

22 साल के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोडा के रहने वाले हैं. लक्ष्य ने 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. 2022 राष्ट्रमंडल खेल ( कॉमनवेल्थ गेम्स) में गोल्ड जीत चुके हैं. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ही  मिक्स्ड टीम सिल्वर मेडल जीत  चुके हैं. लक्ष्य सेन को 2022 एशियन गेम्स  में सिल्वर मेडल मिल चुका है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news