Thursday, December 12, 2024

UP CM Yogi :अयोध्या के दुष्कर्मियों पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा–‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, जो करेगा वो भुगतेगा’

UP CM Yogi  : य़ूपी विधानसभा में आज सीए योगी का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब वो अयोध्या में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर बोल रहे थे.सीएम योगी ने एकअयोध्या दुष्कर्म बार फिर से प्रदेश के अराजक और आपराधिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अराजक कार्य करेगा वो भुगतेगा.

UP CM Yogi  ने समाजवादी पार्टी के नेता की संलिप्तता पर दी चेतावनी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi ने दो दिन पहले ही विधानसभा में समाजवादी पार्टी के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. अयोध्या में बुधवार को सपा नगर अध्यक्ष द्वारा नाबालिग के साथ गैंगरेप करने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद सीएम योगी की यह बात एक तरह से पुख्ता हो गयी. घटना के सामने आने के बाद अयोध्या पुलिस ने गुरुवार को 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब मासूम गर्भवती हो गयी. इसके बाद मासूम के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की. हैरान करने वाली बात यह है कि सपा नेता की इस घिनौनी करतूत से अयोध्या के सांसद बेखबर हैं. जब मीडिया ने उनसे इस विषय पर पूछा तो वो जवाब देने से कतराते रहे.

सपा नगर अध्यक्ष पर दुष्कर्म के साथ नाबालिग का वीडियो बनाने का आरोप

इस मामले में अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया. अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप को अंजाम देता रहा. इस करतूत को मोइद खान ने अपनी बेकरी में काम करने वाले राजू खान की मदद से अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा दो माह बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है. परिजनों के मुताबिक नाबालिक के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है,साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पीड़िता के पिता की दो साल पहले हो चुकी है मौत

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि पीड़िता के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है. आरोप है कि ढाई महीने पहले जब पीड़ित मजदूरी कर घर लौट रही थी तो मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसके पास आया और कहा मोइद खान तुम्हें बुला रहे हैं. जब पीड़ित वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने रेप किया और राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया. इसके बाद राजू ने भी अपनी हवस पूरी की. इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़ित किशोरी के साथ यह दोनों रेप करते रहे. पीड़ित नाबालिग के साथ मोइद खान की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस विषय पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. वो मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे.

ये भी पढ़े:- Mathura Krishna Janmabhoomi : मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में कोर्ट का अहम फैसला,मुस्लिम पक्ष…

हरदोई में अधिवक्ता की हत्या मामले पर भी बोले UP CM Yogi

सीएम योगी ने हरदोई में दो दिन पहले एक अधिवक्ता की हुई हत्या के बारे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की संलिप्तता को रेखांकित करते हुए कहा कि कहते है कि गोली मार रहे हैं, तो ऐसे लोगों को क्या माला पहनाया जाये ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news