Saturday, March 15, 2025

Pooja Khedkar UPSC : पूजा खेडकर की गई अफसरी,अब कभी नहीं बन पायेगी IAS-IPS Officer

Pooja Khedkar UPSC : पिछलों कुछ दिनों से विवादों  में रही ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ा एक्शन लिया है.आयोग ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है.यूपीएसी ने पूजा खेडकर पर कार्रवाई करते हुए भविष्य में यूपीएससी की किसी भी परीक्षा मे शामिल होने पर भी रोक लगा दी है.यूपीएससी ने पूजा खेडकर को तमाम दस्तावेजों के आधार पर CSE-2022  के  नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है.

UPSC Puja Kelkar
UPSC Puja Kelkar

Pooja Khedkar UPSC : पूजा खेडकर को यूपीएससी ने पहले ही दिया था नोटिस

पूजा खेडकर पर हुई कार्रवाई को लेकर आयोग ने पहले ही संकेत दे दिया था. खेडकर को आयोग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में आयोग ने खेडकर से पूछा था कि क्यों ना सिविल सेवा परीक्षा-2022  की उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाये ? पूजा खेलकर पर यूपीएससी ने फर्जी दस्तावेज देने के मामले में FIR भी दर्ज कराया था.

 पूजा खेडकर को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया – UPSC  

UPSC ने कहा है कि सभी रिकार्ड्स को देखते हुए ये तय पाया गया है कि पूजा खेलकर ने संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नियमों का उल्लघन किया.आयोग ने ये निष्कर्ष 15 सालों के डेटा रिव्यू के बाद निकाला है, जिसमें 15 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स का रिव्यू हुआ.

पूजा खेडकर की अंतरिम जमानत पर कल आयेगा फैसला

आईएएस ट्रेनी अफसर पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये यूपीएससी को धोखा देने का आरोप है. यूपीएससी की शिकायत के बाद पूजा खेडकर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था और क्राइम ब्रांच की गिरप्तारी से बचने के लिए पूजा खेडकर ने कोर्ट का रुख किया था. बुधवार को खेलकर की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है.अब फैसला 1 अगस्त यानी कल सामने आयेगा.   .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news