Monday, December 23, 2024

Jharkhand train accident: हावड़ा-मुंबई मेल चरधरपुर में पटरी से उतरी, 2 की मौत, 20 घायल

Jharkhand train accident: झारखंड के चरधरपुर डिवीजन के पास तड़के हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई. सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया.
झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, “सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई…इस घटना में कई लोग घायल हुए…घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी…अपलाइन प्रभावित हुई है…”

Jharkhand train accident: रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

घटना के बाद, भारतीय रेलवे ने हावड़ा-तीतलगढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस, खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और एलटीटी-एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दीं. इसने महाराष्ट्र में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए – मुंबई हेल्पलाइन: 022-22694040 भुसावल हेल्पलाइन नंबर: 08799982712.

सीएम ममता बनर्जी ने उठाए हादसे पर सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से सवाल करते हुए कहा, “लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला, रेलवे ट्रैक पर मौतों और चोटों का यह अंतहीन सिलसिला: हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे?” उन्होंने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा, “एक और भयावह रेल दुर्घटना। आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, यह दुखद परिणाम है. मैं गंभीरता से पूछती हूं कि क्या यही शासन व्यवस्था है?… मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.”

ये भी पढ़ें-Wayanad landslides: केरल के वायनाड में भूस्खलन से 19 लोगों की मौत, दर्जनों लोग अभी भी लापता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news