Rahul Gandhi On Caste Census: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज बजट पर अपनी पार्टी और विपक्ष का पक्ष रखा. राहुल गांधी ने बजट में बढ़ाए प्रोपर्टी से जुडे टैक्स, किसान और युवाओं सभी की बात रखी. लेकिन भाषण के दौरान राहुल गांधी कुछ ऐसा भी बोल गए की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सर पकड़ लिया.
बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन इसमें देश के 73% लोग हैं ही नहीं-राहुल गांधी
असल में राहुल गांधी बजट में जाति जनगणना की बात नहीं होने पर वित्त मंत्री को घेर रहे थे. उन्होंने कहा कि, 20 अफसरों ने मिलकर हिंदुस्तान का बजट बनाया है, जिसमें सिर्फ एक माइनॉरिटी और एक OBC है. बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन इसमें देश के 73% लोग हैं ही नहीं. राहुल ने तब वित्त मंत्रालय में बजट से पहले हलवा बनाने की परंपरा वाली तस्वीर दिखाई जिसे देखकर वित्त मंत्री ने सर पकड़ लिया.
20 अफसरों ने मिलकर हिंदुस्तान का बजट बनाया है, जिसमें सिर्फ एक माइनॉरिटी और एक OBC है।
बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन इसमें देश के 73% लोग हैं ही नहीं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/jqTOH07Qsh
— Congress (@INCIndia) July 29, 2024
वित्त मंत्री की हंसी पर राहुल ने किया ट्वीट
सिर्फ सदन में ही नहीं वित्त मंत्री के इस हंस के सर पकड़ने वाले एक्शन पर राहुल गांधी ने बाद में बी आपत्ति जताई राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंस कर इस गंभीर विषय का उपहास किया. देश की 90% आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया ने भाजपा की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है. मैं भाजपा को बता देना चाहता हूं कि हम हर कीमत पर जातिगत जनगणना को हकीकत बना कर वंचितों को न्याय दिलाएंगे. INDIA देश का X-Ray सामने ला कर रहेगा.”
प्रधानमंत्री को लेकर भी राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी
इसके साथ ही सदन में प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी पर नेता विपक्ष ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, “पहला कदम इंडिया गठबंधन ने ले लिया. आपके प्रधानमंत्री के कॉन्फिडेंस को हमने उड़ा दिया. मतलब आपके प्रधानमंत्री भाषण में आ ही नहीं पा रहे हैं और मैं आपको एडवांस में बता देता हूं कि वो मेरे भाषण में कभी आ भी नहीं पाएंगे.”