Sunday, November 17, 2024

Rahul Gandhi On Caste Census: बजट पर भाषण के दौरान ऐसा क्या बोले राहुल की वित्त मंत्री ने पकड़ लिया सर

Rahul Gandhi On Caste Census: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज बजट पर अपनी पार्टी और विपक्ष का पक्ष रखा. राहुल गांधी ने बजट में बढ़ाए प्रोपर्टी से जुडे टैक्स, किसान और युवाओं सभी की बात रखी. लेकिन भाषण के दौरान राहुल गांधी कुछ ऐसा भी बोल गए की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सर पकड़ लिया.

बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन इसमें देश के 73% लोग हैं ही नहीं-राहुल गांधी

असल में राहुल गांधी बजट में जाति जनगणना की बात नहीं होने पर वित्त मंत्री को घेर रहे थे. उन्होंने कहा कि, 20 अफसरों ने मिलकर हिंदुस्तान का बजट बनाया है, जिसमें सिर्फ एक माइनॉरिटी और एक OBC है. बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन इसमें देश के 73% लोग हैं ही नहीं. राहुल ने तब वित्त मंत्रालय में बजट से पहले हलवा बनाने की परंपरा वाली तस्वीर दिखाई जिसे देखकर वित्त मंत्री ने सर पकड़ लिया.

वित्त मंत्री की हंसी पर राहुल ने किया ट्वीट

सिर्फ सदन में ही नहीं वित्त मंत्री के इस हंस के सर पकड़ने वाले एक्शन पर राहुल गांधी ने बाद में बी आपत्ति जताई राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंस कर इस गंभीर विषय का उपहास किया. देश की 90% आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया ने भाजपा की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है. मैं भाजपा को बता देना चाहता हूं कि हम हर कीमत पर जातिगत जनगणना को हकीकत बना कर वंचितों को न्याय दिलाएंगे. INDIA देश का X-Ray सामने ला कर रहेगा.”

प्रधानमंत्री को लेकर भी राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी

इसके साथ ही सदन में प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी पर नेता विपक्ष ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, “पहला कदम इंडिया गठबंधन ने ले लिया. आपके प्रधानमंत्री के कॉन्फिडेंस को हमने उड़ा दिया. मतलब आपके प्रधानमंत्री भाषण में आ ही नहीं पा रहे हैं और मैं आपको एडवांस में बता देता हूं कि वो मेरे भाषण में कभी आ भी नहीं पाएंगे.”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi on Budget: “आपने मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा, एक छुरा छाती में मारा”-Indexation और Capital gain tax पर बोले LoP

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news