Thursday, March 13, 2025

Haryana Boy Died in Ukraine : ड्राइवर बनने गया था रुस..यूक्रेन के खिलाफ लड़ते हुए गई युवक की जान

Haryana Boy Died in Ukraine : रुस यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय के मारे जाने की खबर आई है . हरियाणा के एक 22 साल के युवक  की यूक्रेन में युद्ध के दौरान लड़ते हुए मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक युवक रुस की तऱफ से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहा था, इसी दौरान उसकी जान चली गई.

Haryana Boy Died in Ukraine : 22 साल के रवि मौन की मौत   

हरियाणा के कैथल जिले के मटौर गांव के रहने वाले रवि मौन के भाई का कहना है कि वो नौकरी के लिए रूस गया था, वहां जबरन उसे फौज में भर्ती कर दिया गया. कुछ दिनों की ट्रेनिंग के बाद उसे यूक्रेन में उसे फ्रंटलाइन पर लड़ने के लिए भेज दिया गया,  जहां लड़ाई के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मॉस्को में भारत के दूतावास ने 22 साल के रवि मौन के मौत की पुष्टि की है.

रवि के भाई अजय ने बताया कि रवि 13 जनवरी को ट्रांसपोर्टेशन में नौकरी के लिए रूस गया था, लेकिन उसे सेना में भर्ती कर लिया गया. अजय का कहना है कि उन्होने अपने भाई के बारे में जानकारी पाने के लिए रुसी दूतावास को 21 जुलाई को पत्र लिखा था, जिसका जवाब देते हुए रुसी दूतावास ने कहा कि उनकी मौत हो गई है. रवि के भाई के मुताबिक रुसी दूतावास ने शव की पहचान के लिए उनसे डीएनए रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.

रवि का भाई को आरोप है कि उनके भाई को रुसी सेना ने जबरन मोर्चे पर लड़ने के लिए भेज दिया था. उसे केवल रुस सेना में खाई खोदने का प्रशिक्षण दिया था, लेकिन उसे जबरन युद्ध लड़ने के लिए भेज दिया गया. उसे कहा गया कि या तो वो युद्ध लड़ने जाये या फिर 10 साल की सजा भुगते. रवि का अपने परिवार के साथ 12 मार्च तक संपर्क रहा. वो अपने परिजनों को बताता रहा था कि वो वहां बेहद परेशान था. फिर 12 मार्च के बाद उसका अपने परिवार के साथ संपर्क नहीं रहा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news