Sunday, January 25, 2026

BJP Meeting Delhi : यूपी में बचेगी सीएम योगी की कुर्सी ? दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी और केशव

BJP Meeting Delhi : दिल्ली में शनिवार को बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक हो रही है, इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी भी शामिल हुए हैं.

BJP Meeting Delhi : उत्तर प्रदेश से इस बैठक में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्या और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी उपस्थित हैं. ये बैठक इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इन दिनों उत्तर प्रदेश मे बीजेपी के अंदर कथित तौर पर अंदरुनी कलह चल रही है और डिप्टी सीएम केशव मौर्या की तरफ से सीएम योगी को खुली चुनौती दी जा रही है. ऐसे में इस बैठक पर सभी की नजर है.

यूपी में कथित कलह पर आलाकमान नाराज 

हालांकि बैठक शुरु होने से पहले सूत्रों के हवाले से एक खबर निकल कर आई कि उत्तर प्रदेश में बगावत को हवा देने वाले गुट को पार्टी की तरफ से बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आलाकमान प्रदेश में जारी अंदरुनी कलह और मुख्यमंत्री की बैठक में उपमुख्यमंत्रियो के शामिल ना होने को लेकर काफी नाराज है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता माना है. सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि आज की बैठक में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में प्रदेश में चल रहे कलह पर विराम लग सकता है.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद सीएम योगी प्रदेश में मंडलवाइज सांसदों और विधायकों की बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया था, लेकिन दोनो उपमुख्यमंत्री बैठक में नहीं पहुंचे . इसके बाद से ही ये माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम को हटाने की चर्चा पर लगाया विराम लगा दिया था. बार बार मीडिया में आ रही खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ये कहा कि प्रदेश में कलह की बात निराधार है और उत्तर प्रदेश सीएम योगी के ही नेतृत्व में 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम योगी को रिप्लेस करने के सभी कयासों को खारिज कर दिया था.

दिल्ली की बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल

दिल्ली में आज हो रही बीजेपी की बैठक में बीजेपी शासित राज्यो के मुख्यमंत्री शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनावों में हुए खराब प्रदर्शन पर चर्चा होगी और आने वाले विधानसभा चुनावों और उप चुनावों के लिए रणनीति तय होगी.

बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ , मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी , असम सीएम हमंत विस्वा सरमा , गोवा सीएम प्रमोद सावंत, बिहार से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं.

Latest news

Related news