Jharkhand Monsoon session: शुक्रवार को झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु हो गया. आज सदन में सिर्फ दिवंगत विधायकों को श्रद्धाजलि दी गई. विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई विधायकों सदन में मौजूद रहे. इसके बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
सोमवार (29 जुलाई) को हेमंत सोरेन सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
आज शुरू हुआ सत्र 2 अगस्त को समाप्त होगा. मानसून सत्र में कुल छह कार्य दिवस होंगे. अब शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी. जिसके बाद सोमवार को झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन की सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. विधानसभा चुनावों से पहले हेमंत सोरेन सरकार के इस बजट पर 30 जुलाई को चर्चा की जाएगी. मौजूदा विधानसभा का ये आखरी सत्र है. इस साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने है.
Jharkhand Monsoon session: मुस्लिम इलाकों में वोटर बढ़ने का मामला उठाएगी बीजेपी
बुधवार को दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर और फिर गुरुवार को संसद के अंदर और बाहर बीजेपी सांसदों द्वारा मुस्लिम बहुल इलाकों में तथाकथित फर्जी तरीके से 20 से 130 % वोटरों में हुई बढ़ोतरी का मुद्दा उठा साफ कर दिया है कि विधानसभा में भी वो इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे.
बीजेपी का कहना है कि झारखंड की डेमोग्राफी में जिस प्रकार का परिवर्तन आया है वो देश और राज्य के लिए नुकसानदायक है… कई बूथों और प्रखंडों में जिस प्रकार का वोटों का गणित सामने आया है उसमें एक समाज और एक धर्म के लोग बड़ी संख्या में वहां के वोटर बन चुके हैं. वे लोग विदेशी घुसपैठिए हैं… ये देश को तोड़ने की एक साजिश चल रही है.

