Chhattisgarh Congress Protest: बुधवार को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ रहे हत्या लूट बलात्कार जैसे अपराध, नकली खाद बीज के विरोध में बीजेपी की विष्णुदेव सरकार खिलाफ छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव किया. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट नेतृत्व में हुए इस विरोध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओ ने भरी बारिश के बावजूद शिरकत की.
भाजपाई गुंडे बता रहे हैं किन्हें गिरफ्तार करना है-भूपेश बघेल
विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “आजकल भाजपाई गुंडे बता रहे हैं किन्हें गिरफ्तार करना है, किन्हें नहीं, न करो तो पुलिस को ट्रांसफर की धमकियां दी जा रही हैं. सतनामी समाज के लोग मांग करते रहे कि जैतखाम काटने की CBI जांच कराई जाए, यदि CBI जांच हो जाती तो छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाली यह घटना नहीं होती.”
आजकल भाजपाई गुंडे बता रहे हैं किन्हें गिरफ्तार करना है, किन्हें नहीं, न करो तो पुलिस को ट्रांसफर की धमकियां दी जा रही हैं।
सतनामी समाज के लोग मांग करते रहे कि जैतखाम काटने की CBI जांच कराई जाए, यदि CBI जांच हो जाती तो छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाली यह घटना नहीं होती।
विधानसभा… pic.twitter.com/8ZZVd7UFqV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2024
कानून-व्यवस्था चरमरा गई है-सचिन पायलट
वहीं रायपुर में हुए विधानसभा घेराव कार्यकर्म में पहुंचे प्रदेश के इंचार्ज सचिन पायलट ने कहा, “छत्तीसगढ़ की सरकार बने सिर्फ 7 महीने हुए हैं, आंकड़े बताते हैं कि कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, नक्सली घटनाएं हो रही है, अत्याचार, मर्डर, फायरिंग आदि हो रही है और इसे काबू करने के लिए सरकार ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है… ऐसे में सरकार को सचेत करना हमारी जिम्मेदारी बनती है… कल बजट आया लेकिन राज्य को कुछ नहीं मिला… आज हमने पूरे प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि हम बढ़ती महंगाई और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की नींद खोलने का काम करेंगे, मुझे खुशी है कि सरकार के रोकने के बावजूद हजारों लोग यहां आए और हमने सरकार की नींद खोलने का काम किया है…”