Friday, November 22, 2024

UP SCR : य़ूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR ,सीएम होंगे अध्यक्ष ,28 हजार वर्गमीटर का होगा अधिग्रहण

UP SCR: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में एनसीआर यानी नेशनल कैपिटल रीजनAdd new की तरह ही एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीजन का गठन किया जायेगा. इसके लिए सरकार 27860  वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण करेगी. उत्तर प्रदेश का स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर,रायबरेली को मिलाकर  बनाया जायेगा. एससीआर के लिए इस छ जिलों के से जमीनों के अधिग्रहित किया जायेगा. एसीआर के अंदर इस क्षेत्र के अलग से विकास प्राधिकरण का गठन होगा,जिसके तहत इस पूरे इलाके का विकास और शहरीकऱण किया जायेगा.

UP SCR के चैयरमैन होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री 

य़ूपी सरकार ने एससीआर के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.सरकार इस योजना को मूर्त रुप देने के लिए युद्धस्तर पर काम काम रही है.  एससीआर के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस प्राधिकऱण के चेयरमैन होंगे. एससीआर  प्राधिकरण में सरकार के अपर मुख्य सचिव, विभागीय सचिव और कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों के सचिव सदस्य होंगे . एससीआर के प्राधिकरण में सभी 6 जिलों के जिलाधिकारी और जिला विकास प्रधिकारण के उपाध्यक्ष भी सदस्य के रुप में शामिल होंगे.

एससीआर के प्राधिकरण में रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी सदस्य होंगे .एससीआर प्राधिकरण में डिविजनल कमिश्नर लखनऊ को सचिव का दिया जायेगा. एससीआर के गठन को लेकर सरकार का उद्देश्य इस क्षेत्र के शहरीकरण के लिए उचित ढांचा तैयार करने का है.

एससीआर में विकास के बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए सलाहकारों की भी नियुक्ति की जायेगी . इसके लिए प्रस्तावित क्षेत्र का नक्शा तैयार किया जायेगा. प्राधिकऱण में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ साथ पुरातत्व,सांस्कृतिक घरोहरों , ऐतिहासिक,धार्मिक और पर्यटन का खास ख्याल रखा जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news