Friday, November 22, 2024

US presidential election: हत्या के प्रयास के बाद पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ईश्वर मेरे साथ था’

US presidential election: गुरुवार 19 जुलाई को बीते हफ्ते हुए जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने पहली बार एक जनसभा को संबोधित किया. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में “अविश्वसनीय जीत” हासिल करेंगे.

ट्रंप बने रिपब्लिकन पार्टी के अधिकारिक राष्ट्रपति उम्मीदवार

ट्रंप ने गुरुवार (19 जुलाई) को विस्कॉन्सिन के मिलवोकी में रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में हिस्सा लिया. यहीं ट्रंप ने आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार किया. डोनाल्ड ट्रम्प ने मिल्वौकी में भीड़ से कहा, “अब से चार महीने बाद, हमें एक अविश्वसनीय जीत मिलेगी,” उन्होंने कहा कि “वह अमेरिका के आधे हिस्से के लिए नहीं, बल्कि पूरे अमेरिका के लिए राष्ट्रपति बनने”

हमले के बाद पहली बार जनता के सामने आए डोनाल्ड ट्रंप

पिछले सप्ताहांत एक रैली के दौरान 20 वर्षीय हमलावर ने ट्रम्प पर गोली चलाई थी, जिससे उनके एक कान में मामूली चोट आई थी, लेकिन इस घटना में एक राहगीर की मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद अपना पहला भाषण देने पहुंचे डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत “यूएसए” के नारों के साथ हुआ. डोनाल्ड ट्रम्प ने भीड़ के “यूएसए” के नारे के बीच मंच संभाला.

US presidential election: भगवान मेरे साथ थे- डोनाल्ड ट्रंप

कान पर पट्टी बंधे भाषण देने पहुंचे ट्रंप ने कहा, “अगर मैंने आखिरी पलों में अपना सिर नहीं हिलाया होता तो हत्यारे की गोली बिल्कुल सही निशाने पर लगी होती और मैं आज रात आप लोगों के साथ नहीं होता.” उन्होंने कहा, “मुझे आज यहां नहीं होना चाहिए था. सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से ही मैं इस एरिना में आपके सामने खड़ा हूं. कई लोग कहते हैं कि वह एक महत्वपूर्ण पल था. हमने इस हफ्ते के सम्मेलन में दैवीय हस्तक्षेप के बारे में सुना, जब स्पीकर्स ने गोलीबारी पर चर्चा की. मैं भी यहां इसी तरह के विषय पर चर्चा कर रहा हूं.”

मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में हूं -ट्रंप

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, “मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में हूं, आधे अमेरिका का नहीं, क्योंकि आधे अमेरिका को जीतने में कोई जीत नहीं है.” पूर्व राष्ट्रपति ने इस मौके पर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स का भी शुक्रिया अदा किया. ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने बड़ा रिस्क लेते हुए मेरी जान बचाई.
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि आज रात, विश्वास और भक्ति के साथ मैं गर्व से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करता हूं.

ट्रम्प की पत्नी मेलानिया भी थी साथ

इस दौरान ट्रम्प का परिवार भी मौजूद था. उनके बेटे एरिक ने भीड़ से “लड़ो, लड़ो, लड़ो!” के नारे लगवाए. ट्रम्प की पत्नी मेलानिया, जो पूरे अभियान के दौरान ज्यादातर गैरमौजूद रहीं, गुरुवार को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वह भी पहुंचीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा – मेलानिया का कुछ नहीं बोलना अमेरिकी राजनीतिक परंपरा के हिसाब से बड़ा बदलाव है.

ये भी पढ़ें-SP on BJP infighting: केशव मौर्या ने सीएम योगी के खिलाफ अंदर ही अंदर खेल कर दिया, कुछ महीनों में सीएम योगी की कुर्सी चली जायेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news