Sunday, July 6, 2025

अयोध्या के छठे दीपोत्सव में 15 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य,भव्य होगा आयोजन,सीएम योगी खुद रख रहे हैं ध्यान

- Advertisement -

अयोध्या : छठे दीपोत्सव की तैयारी के सम्बंध में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने रामकथा पार्क पर बने हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे रामकथा पार्क का निरीक्षण किया तथा दीपोत्सव के लिए आवश्यक तैयारी करने एवं संत महात्माओं अन्य विशिष्ट महानुभावों के बैठने की व्यवस्था करने को कहा.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला विराजमान मंदिर एवं मंदिर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया. वहां भी बेहतर व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये. मुख्यमंत्री जी द्वारा साकेत महाविद्यालय में बनाये जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया तथा जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाहियां पूरी करने के निर्देश दिये गये. मुख्यमंत्री ने इसके बाद राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय दीपोत्सव के तैयारी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी दी. हवाई पट्टी पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री रामचन्द्र यादव, डा0 अमित सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षगण, मा0 पदाधिकारीगण आदि ने स्वागत किया. इसके मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव के निर्धारित स्थानों का निरीक्षण किया और अयोध्या के संत महात्माओं से सहयोग की अपील की.

हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री जी के सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ तमाम अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ सरयू होटल में बैठक भी किया तथा यह निर्देश दिया कि छठे दीपोत्सव के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद 2017 से दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ था. इस वर्ष पूरे जनपद में 18 लाख दीपक जलाये जायेंगे और राम की पैड़ी में 15 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी विभाग बेहतर समन्वय से कार्य करें और इसमें कोई कमी न रहने पाये तथा इसकी नियमित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाय. इस मेले में 8 विदेशी रामलीलाओं के अलावा 16 बड़े वाहनों पर पर्यटन और सूचना विभाग की झांकी भी तैयार की गयी है, इसको भी बेहतर ढंग से प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news