मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने लिए गए हैं. 80 साल के खड़गे ने अपने विरोधी शशी थरूर को बुरी तरह हरा दिया है. कुल पड़े 9497 वोटों में से मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले हैं, जबकि शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट ही मिल पाए है. कांग्रेस मुख्यालय पर खड़गे की जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
AICC कार्यालय के बाहर बजे ढोल नगाड़े
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में AICC कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल देखा गया.
#WATCH कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत हुई है। इसके बाद दिल्ली में AICC कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल देखा गया।#CongressPresidentialPoll pic.twitter.com/mrDzS95WRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
सोनिया गांधी और प्रियंका ने घर जाकर दी खड़गे को बधाई
निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जीत के एलान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के घर गए और उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. इस मौके पर वह मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्नी राधाबाई खड़गे से भी मिले.
मेरे पार्टी में भूमिका अध्यक्ष तय करेंगे-राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में उनका क्या रोल होगा ये अध्यक्ष तय करेंगे. उन्होंने कहा “मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं. वह काम (मल्लिकार्जुन) खड़गे साहब का है. मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे”.
#WATCH मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं। वह काम (मल्लिकार्जुन) खड़गे साहब का है। मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे: आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष के निर्णय की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/eqgUxvyyEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद लगा बधाइयों का तांता
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित करने के बाद पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने खड़गे को बधाई दी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “कांग्रेस पार्टी में सालों बाद चुनाव हुए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को भारी बहुमत से जीत मिली है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं विश्वास करता हूं कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और आगे बढ़ेगी”.
राजस्थान से कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी नए अध्यक्ष को बधाई दी. “भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे जी जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है. मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई दी है. मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा”.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नअ अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. उन्होंने कहा “खड़गे साहब का अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है। वे बेहद अनुभवी वरिष्ठ नेता हैं। खड़गे जी के नेतृत्व में आने वाले समय में कांग्रेस और मज़बूत होगी। सोनिया जी और राहुल जी का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा”.
शशि थरूर ने घर जाकर दी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई
करारी हार को स्वीकार करते हुए शशि थरूर कांग्रेस नेता शशि थरूर के दिल्ली आवास पहुंचे और पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. थरूर ने ट्वीट कर कहा “ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं.”