Modi Russia visit: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा का यह दूसरा दिन है, यूक्रेन युद्ध के बाद यह उनकी पहली रूस यात्रा है. आज सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रपति पुतिन के समक्ष रूसी सेना में कार्यरत भारतीयों का मामला उठाने के बाद रूसी सेना ने अपने यहां सहायक कर्मचारियों के रूप में भारतीयों की भर्ती समाप्त करने और सेना में अभी भी कार्यरत लोगों की वापसी सुनिश्चित करने की बात कही हैं.
भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे: प्रधानमंत्री
इसी के साथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉस्को में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी का यहां आने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद. मैं आपका आभारी हूं. मैं यहां अकेला नहीं आया हूं. मैं यहां भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं. मैं यहां 140 करोड़ भारतीयों का प्यार लेकर आया हूं.”
तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ऊर्जा के साथ काम करूंगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना हो गया है. ठीक एक महीने पहले मैंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उस दिन मैंने संकल्प लिया था कि मैं अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ऊर्जा के साथ काम करूंगा.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह भी संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में 3 नंबर भी शामिल है. सरकार का लक्ष्य तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.”
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि, “भारत दुनिया में डिजिटल बदलाव का नेतृत्व कर रहा है. भारत के पास सबसे विश्वसनीय डिजिटल भुगतान मॉडल है.”
भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. भारत बदल रहा है क्योंकि उसे 140 करोड़ लोगों की क्षमताओं पर भरोसा है.” उन्होंने कहा, “आज भारत वो देश है जिसने चंद्रमा के उस हिस्से पर चंद्रयान भेजा, जहां कोई दूसरा देश नहीं पहुंच पाया. भारत वो देश है जो दुनिया को डिजिटल लेनदेन का सबसे विश्वसनीय मॉडल दे रहा है. आज भारत वो देश है जो सामाजिक क्षेत्र की बेहतरीन नीतियों के जरिए अपने नागरिकों को सशक्त बना रहा है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हर भारतीय देश को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. एनआरआई अब भारत की उपलब्धियों पर गर्व से बात करते हैं. आपके आशीर्वाद से हर बाधा को पार किया जा सकता है.”
चुनौतियों का सामना करना’ उनके डीएनए में है
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि ‘चुनौतियों का सामना करना’ उनके डीएनए में है. “पिछले 10 सालों में जिस गति से देश का विकास हुआ है, उसने दुनिया को चौंका दिया है. जब दुनिया भर से लोग भारत आते हैं, तो वे कहते हैं कि भारत बदल रहा है. वे क्या देख रहे हैं? वे भारत के बदलाव को स्पष्ट रूप से देख रहे हैं.”
सोमवार को पुतिन के साथ डिनर और फिर कार में सैर करते नज़र आए पीएम मोदी
सोमवार को मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरने पर प्रधानमंत्री मोदी को राजकीय सम्मान दिया गया. बाद में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की, जिन्होंने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया. पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया और कहा, आपका यहां स्वागत है, मित्र मैं आपको देखकर बहुत खुश हूँ.” पुतिन ने पीएम मोदी को अपने आवास नोवो-ओगारियोवो के आसपास अपनी इलेक्ट्रिक कार में भी घुमाया. भारत में रूसी दूतावास ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ड्राइव का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा किया.
Modi Russia visit: 10 साल में 16 बार हुई है पुतिन से मुलाकात
पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी और पुतिन 16 बार मिल चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच आखिरी आमने-सामने की मुलाकात 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.
रूस के बाद, पीएम मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे, जो 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी.