PM Modi Moscow Visit : प्रधानमंत्री मोदी भारत और रुस के बीच होने वाले 22 वें शिखर सम्मेलन के लिए रुस की राजधानी मॉस्को पहुंच चुके हैं. यहां पीएम के स्वागत के लिए खास भारतीय स्टाइस में तैयारी की गई थी. पीएम मोदी के मास्को पहुंचने पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives Guard of Honour on his arrival in Moscow, Russia
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin. pic.twitter.com/1Soqt36Koo
— ANI (@ANI) July 8, 2024
PM Modi Moscow Visit : पीएम मोदी केलिए खास रात्रिभोज का आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रणधीर जायजवाल ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई है. खास तौर से रात्रि भेज का आयोजन किया गया है. कल प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहने वाला है. वे 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे,साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे
#WATCH | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “PM Narendra Modi has arrived in Moscow for 22nd Annual Summit. At the airport arrival, he was received by First Deputy Prime Minister Denis Manturov. He was also given a ceremonial welcome and Guard of Honour. First Deputy PM… pic.twitter.com/z1AP60sql4
— ANI (@ANI) July 8, 2024
पीएम मोदी के स्वागत के लिए रुस ने शुरु की नई परंपरा
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए उप प्रधानमंत्री डोनिस मंटुरोव पहुंचे और एक नई परंपर की शुरुआत करते हुए रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पीएम मोदी के साथ एयरपोर्ट से होटल तक एक ही कार में आए. रुस में ये पहला मौका है जब किसी अतिथि के स्वागत के लिए खुद देश के उप प्रधानमंत्री पहुंचे हों और मेहमान से साथ एक ही कार में बैठकर होटल तक आये हों.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Hotel The Carlton in Moscow
In a rare gesture, the First Deputy Prime Minister of Russia, Denis Manturov accompanied PM Modi to the hotel from the airport in the same car. PM Modi is on a two-day official visit to Russia. pic.twitter.com/r1ZQH2ykzV
— ANI (@ANI) July 8, 2024
एयरपोर्ट से होटल तक मोदी और पुतिन के पोस्टर और कटआउट्स लगे
प्रधानमंत्री मोदी के मास्को में होटल तक पहुंचने के रास्तों में खास तौर से कटआउट्स लगाये गये जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाने गया था. पीएम मोदी के स्वागत के लिए रुसी कलाकारो ने खास तैयारी की थी.पीएम मोदी का स्वागत भंगड़ा और गरबे के साथ किया. कलाकरों ने इसके लिए जम कर तैयारी की थी.
#WATCH | Russian artists in Moscow, Russia dance on Hindi songs to welcome PM Narendra Modi.
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin. pic.twitter.com/VAkTjTIBSb
— ANI (@ANI) July 8, 2024
मास्को के हाटल में प्रवासी भारतीयों से मिले पीएम मोदी
उनके होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगो की भीड़ जमा थी. प्रवासी भारतीयों ने होटल में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ढोल भी बजाया. प्रवासी भारतीय पीएम मोदी से मिलने अपने परिवार और बच्चों के साथ आये. मॉस्को में पीएम मोदी के होटल के बाहर कुछ रूसी श्रद्धालु हिंदी में भजन गाते हुए नज़र आए. कुछ श्रद्धालु ‘हरे राम हरे कृष्णा’ भजन गाते नाचते देखे गये. भारतीय परिधान पहने लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में जमकर उत्साह दिखाया.रशियन कलाकारों ने गुजराती धुन पर गरबा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
#WATCH | Moscow, Russia | A young Russian girl, dressed in Indian attire, joins others in performing Bhangra. pic.twitter.com/UsQt1DRiMm
— ANI (@ANI) July 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को के होटल द कार्लटन मे रुके हैं. यहां पीएम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उनसे मिलने पहुंचे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मॉस्को पहुंचने के बाद अपने होटल कार्लटन में प्रवासी भारतीयों और बच्चों से खास मुलाकात की .
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets children and interacts with the members of the Indian diaspora gathered at The Carlton Hotel in Moscow
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. pic.twitter.com/5EqG1vVs6H
— ANI (@ANI) July 8, 2024
आपको बता दें कि प्रधाननमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इस समय रुस में हैं. यहां पीएम दो दिन तक रहेंगे. पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को मास्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

