Monday, July 7, 2025

CharDham Yatra : उत्तराखंड में भाऱी बारिश की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा स्थगित, जो जहां हैं,उन्हें वहीं रुकने दिया गया निर्देश

- Advertisement -

CharDham Yatra उत्तरखंड के गढ़वाल रीजन में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश के पूर्वानुमान के देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वो फिलहाल ऋषिकेश से आगे ना बढ़े . जो लोग यात्रा मे आगे निकल चुके हैं उन्हे प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि जो जहां हैं वहीं रुके. उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद  कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश के बीच भूस्खलन के कारण यमुनोत्री नेशनल हाइवे के पास डाबरकोट और  गंगोत्री नेशलन हाइवे हेल्गुगाड के पास रास्ता बंद है. बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे जगह जगह बंद हो गया है. लगातार बारिश होने के कारण हाईवे खोलने के प्रयास शुरू नहीं हो पाये हैं. लगातार बारिश के  कारण नदियां उफान पर हैं.

CharDham Yatra क्यों हुई स्थगित ?

गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यात्रा को स्तगित करने की जानकारी देते हुए कहा कि  तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए ये फैसला किया गया है.

पहाड़ों से गिर रहे मलबे के कारण सड़क मार्ग बंद 

देवप्रयाग क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण राजमार्ग स्थित धौलीधार व महादेव चट्टी में मलबा व पत्थर आने के कारण सड़क बंद है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन लगातार पत्थर गिरने से  जेसीबी काम नहीं कर पा रही है. ट्रैफिक को गजा चाका और मलेथा से डायवर्ट किया गया है. बड़ी संख्या में भारी वाहनों को देवप्रयाग में रोका गया हैं. नई टिहरी में भी शनिवार सुबह से हो मूसलाधार बारिश हो रही है. चारों ओरघना कोहरा छाया हुआ है.
रातभर बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह पर बंद  
बदरीनाथ हाईवे
1. कंचन गंगा
2. पागल नाला
3. भनेर पानी
4. पिनोला घाट
5. छिनका
6. कमेडा
इसके साथ ही एसएच-77 रानीपोखरी मार्ग मलबा आने के कारण बंद है. एसएच-19 कुमालड़ा मार्ग के पास जगह-जगह बंद है. एनएच-94 बाईपास और बगड़धार में बंद है. एनएच-58 भी बंद है. लक्ष्मण झूला कांडी मार्ग पूरी तरह से बंद है. वहीं, भारी बारिश के बीच स्कूल के बच्चे आधे रास्ते पहुंचे ही थे कि छुट्टी की घोषणा हो गई. इस कारण बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे कई किमी की पैदल दूरी नाप कर स्कूल पहुंचते है.
टिहरी घनसाली में देर रात से क्षेत्र के कई हिस्सों मे मूसलाधार बारिश जारी है. बालगंगा और भिलंगना नदी का भी जलस्तर बढ़ा है. बालगंगा घाटी समेत एक दर्जन से अधिक गांव मे देर रात से बिजली आपूर्ति ठप है. पौड़ी में लगातार हो रही बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से शनिवार को पौड़ी- श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुशता टूटने से यहा पर खड़ी 4 से 5 दोपहिया वाहन मलबे मे दब गए है. लोगों द्वारा अपने वाहन निकालने के प्रयास किये जा रहे है.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news