Thursday, December 12, 2024

दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल: राज कुमार आनंद ले सकते हैं राजेंद्र पाल गौतम की जगह

दिल्ली कैबिनेट में एक नए चेहरे की इंट्री की खबर है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पटेल नगर से विधायक राज कुमार आंनद को नया मंत्री बनाया जा सकता है. राज कुमार राजेंद्र पाल गौतम की जगह लेंगे.

LG को राजकुमार आनंद का नाम भेज सकते हैं CM केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल की ख़बर है. सूत्रों का कहना है कि पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद को नया समाज कल्याण मंत्री बनाया जा सकता है. राजकुमार आनंद, राजेन्द्र पाल गौतम की जगह लेंगे. CM अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार को एलजी को राजकुमार आनंद के नाम की सिफारिश कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी को एक दलित चेहरे की तलाश थी. राजकुमार आनंद पार्टी न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते है बल्कि पार्टी का जाना पहचाना चेहरा भी है.

राजेंद्र पाल गौतम ने विवाद के बाद दिया था इस्तीफा

राजेंद्र पाल गौतम का एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो सामने आया था जिसमें वो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिलाई जाने वाली 22 शपथ पड़ते नज़र आए थे. जिसमें हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की भी एक शपथ थी. बीजेपी के मनोज तिवारी ने इस वीडियो को ट्वीट कर उनपर और अरविंद केजरीवाल पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया था. विवाद को बढ़ता देख राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news