Thursday, November 7, 2024

Hathras stampede : हाथरस भगदड़ के बाद भोले बाबा उर्फ नारायाण साकार ने किस किस से की बात, सामने आई कॉल डिटेल

Hathras stampede : यूपी के हाथरस में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है . पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले में तेजी से जांच कर रही है. घटना को हुए आज तीसरा दिन है और अब तक बाबा का कहीं अता पता नहीं है. पुलिस अपने पूरे तंत्र को लगाने के बाद भी खाली हाथ है. इस बीच लोगों ने संदेह जताया कि बाबा अपने आश्रम में ही छुपा हुआ है और वहीं से सब कुछ देख रहा है. हलांकि पुलिस ने इन शंकाओं पर जवाब देते हुए कहा कि अंदर आश्रम मे कुछ बुजुर्ग और महिलाओं के अलावा कोई नहीं है.

Hathras stampede मामले में पुलिस ने खंगाली बाबा की कॉल डिटेल

बुधव्रार की रात एसपी ने मैनपुरी के आश्रम के अंदर जाकर छानबीन की. इस बीच ये जानकारी आ रही है कि पुलिस ने बाबा फोन की कॉल डिटेल निकाली है जिसमें ये पता चला है कि बाबा ने घटना के बाद तीन लोगों से बात किया था .कुछ कॉल तो बस कुछ सेकेंड के थे , लेकिन एक कॉल पर लगभग 11 मिनट बात हुई.

जानकारी के मुताबिक भोले बाबा उर्प नारायण साकार घटना वाले दिन यानी मंगलवार को प्रवचन के बाद दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर वहां से निकल गया था. कॉल डिटेल से पता चलता है कि भोले बाबा को सेवादार और आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने दोपहर 2.48 पर फोन किया . कयास लगाये जा रहे हैं कि देव प्रकाश ने संभवतह घटना की जानकारी देन के लिए बाबा को कॉल किया था. इस कॉल पर बाबा और मधुकर के बीच 2 मिनट 17 सेकेंट की बात हुई.

दोपहर 3 बजे बाबा आपने आश्रम में मौजूद था 

दोपहर 3 बजे बाबा के फोन की लोकेशन बाबा के अपने मैनपुरी आश्रम की निकली.इस दौरान बाबा ने तीन नंबरो पर बात किया. पहला फोन महेश चंद्र नाम के शख्स को किया, जिससे तीन मिनट तक बात हुई, फिर संजू यादव नाम के व्यक्ति से बात की , जो कवल 40 सेकेंड हुई.  तीसरा फोन बाबा ने जिस नंबर पर किया वो किसी एक महिला रंजना के नाम पर दर्ज है. रंजना बाबा  के मानव सेवा समिति में सेवादार और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश की पत्नी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रंजना के फोन पर बाबा ने देव प्रकाश से ही 11 मिनट 33 सेकेंड तक बात की. पहला और दूसरा नंबर भी बाबा के आयोजन समिति से जुड़े लोगों के ही हैं. इसमें से महेश चंद्र को बाबा का खास माना जाता है. शाम 4 बजकर 33 मिनट से बाबा का फोन बंद हो गया. ये फोन अब तक ऑन नहीं हुआ है. बाबा अभी तक फरार है.

मैनपुरी में आश्रम के बाहर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध

बुधवार की रात से भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ नारायण साकार के आश्रम पर पुलिस बंदोबस्त तगड़ा कर दिया है . पुलिस ने आश्रम की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात किया है. इतनी बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती को देखते हुए सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर यहां इतनी बड़ी संख्या में पुलिस क्यों लगाई गई है. इस का जवाब देते हुए सिटी एसपी राहुल मितास ने कहा कि यहां अंदर कोई नहीं है. केवल कुछ बुजुर्ग और महिलाओं हैं जो हमेशा यहीं रहते हैं

बाबा ने बुधवार को कहा मैं बेकसूर हूं….

घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मंगलवार शाम से बाबा की तलाश कर रही है लेकिन अब तक बाबा किसी को हात नहीं लगा है. इस दौरान बुधवार को को बाबा का एक बयान सामने आया जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया . ये भी कहा कि जो दुर्घटना हुई है वो असमाजिक तत्वो के कारण हुई है.

ये भी पढ़े :- Baba declared himself innocent : हाथरस में 121 मौतों का जिम्मेदार कौन, बाबा ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news