मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने लिए गए हैं. 80 साल के खड़गे ने अपने विरोधी शशी थरूर को बुरी तरह हरा दिया है. कुल पड़े 9497 वोटों में से मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले हैं, जबकि शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट ही मिल पाए है. कांग्रेस मुख्यलय पर खड़गे की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. हार के बाद शशि थरूर ने खड़गे को जीत की बधाई दी है. थरूर ने ट्वीट कर कहा “ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं.”
17 अक्तूबर को पड़े थे वोट
देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्तूबर को वोट डाले गए थे. देशभर से 9500 डेलीगेट को अपने नये अध्यक्ष के लिए मतदान करना था. जिसमें से करीब 96 प्रतिशत डेलीगेट ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
24 साल बाद फिर बनेगा गैर गांधी अध्यक्ष
137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी में ये छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. अब तक अध्यक्ष पद के लिए 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. इस बार पूरे 24 साल बाद कोई गैर गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष बनने जा रहा है इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे.
मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर है मुकाबला
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर के बीच का है. माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को गांदी परिवार का समर्थन है इसलिए वो भारी मतों से जीतेंगे. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने खड़गे की भारी मतों से जीत का दावा भी किया हैं. वहीं मतगणना शुरु होने से पहले ही शशि थरूर खेमे ने चुनाव पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं. थरुर खेमे का आरोप है कि वोटिंग के फर्जीवाड़े हुआ है.