Virat Kohli Video Call Barbados : दक्षिण अफ्रिका में T20 World Cup Final जीतने के बाद भारतीय टीम अभी वहां से निकल नहीं पाई है. भारतीय खिल़ाड़ी इस समय वहां आये तूफान बेरिल के कारण फंसी हुई है.
विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर दिखाया मौसम का हाल
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लीप वायरल है, जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका से बात करते दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली अनुष्का औऱ वामिका को दिखा रहे है कि वहां मौसम का हाल कैसा है और कितनी तेज हवायें चल रही हैं. जैसा की हम जानते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जाता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के थोड़ी देर बाद ही वीडियो वायरल हो गया. देखते ही देखते ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देश लिया और उसे पसंद भी किया
विराट ने सोशल मीडिया पर कहा था – ‘माई लव, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता”
हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप जीत कर एक बड़ा गिफ्ट दिया था. इस पर विराट ने लिखा भी था ” माई लव, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता. तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़ा रखती हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा है. मैं ज्यादा तुम्हारा आभारी हूं. तुम्हारा शुक्रिया और मैं तुमसे प्यार करता हूं कि तुम ऐसी ही हो.” पति और नेशनल हीरे विराट कोहली के मैसेज पर अनुष्का शर्मा ने बी हार्ट इमेजी के साथ अपना रियेक्शन दिया था.
View this post on Instagram
आप को बता दें कि T20 World Cup Final जीतने के बाद अनुष्का शर्म ने खुद को खुशनसीब बताते हुए सोशल मीडिया पर ही पोस्ट लिखा था जिसमें कहा था कि ” मैं इस आदमी से प्यार करती हूं (विराट कोहली). मैं आपको मेरा घर बुलाते हुए धन्य हूं. अब जाइए मेरे लिए सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्लास स्पॉर्कलिंग वॉटर पीजिए.”
क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी बेहद हॉट जोड़ी है. इन दोनों के शादी के लगभग सात साल हो गये है लेकिन इन की फैन फॉलोइंग लगातार बढ ही रही है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी और इस समय ये दोनों दो प्यारे बच्चे वामिका और अकाय के माता पिता हैं.