Thursday, December 19, 2024

Russia-Ukraine War : क्या रुकेगा रुस-यूक्रेन का युद्ध ? य़ूक्रेनी राष्ट्रपति के बयान से जगी उम्मीद

Russia-Ukraine War : पिछले 28 महीनों से त्रासद युद्ध की विभिषिका झेल रहे यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध रुकने को लेकर उम्मीद जगी है. हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति ब्लादीमीर जेलेंस्की ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस युद्ध से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, इसलिए इस युद्ध को खत्म करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए कूटनीतिक रास्तों का सहारा ले रहे हैं.

President of Ukraine Vladimir Zelensky
President of Ukraine Vladimir Zelensky

Russia-Ukraine War : कीव में जेलेंस्की ने किया प्रेस कांफ्रेंस 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बीते शुक्रवार को कीव में स्लोवेनियाई राष्ट्रपति नताशा पिरक मुसर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि  “हमारे लिए इस युद्ध को खत्म करने के लिए योजना बनाना बहुत जरुरी है, जिसका दुनिया के देश समर्थन करें. ये एक कूटनीतिक रास्ता है, जिस पर हमलोग काम कर रहे हैं.

कीव जाने से पहले गुरुवार को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि वो युद्ध समाप्त करने के लिए अगले कुछ  महीनों में एक “विस्तृत योजना” लेकर आयेंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युद्ध में मारे जा रहे आम लोगों और सैनिकों बढ़ते आंकड़ों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं है.

दोनों देशों के सार्वजनिक बयान निराशाजनक

हलांकि मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ब्लादीमीर जेलेंस्की हों या रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन , दोनो के सार्वजनिक बयानों में कही भी कोई समझौता होता नजर नहीं आ रहा है. जब भी शांति समझौते के लेकर बात होती है तो यूक्रेन कहता  रहा है कि बातचीत शुरु होने से पहले अंतराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त क्षेत्र से रुस अपने सैनिकों को वापस बुलाये,इसमें क्रीमिया भी शामिल है. क्रीमिया पर रुस ने 2014  कब्जा कर लिया था. वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन युद्ध शुरु होने से पहले से  यूक्रेन से ये मांग कर रहा है कि वो अपने पूरब और दक्षिण में जमीन को खाली करके आत्मसमर्पण करे. इसी बात को लेकर फरवरी 2022 में रुस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था और अब ढाई साल बाद ये क्षेत्र रुस के कब्जे में है. युद्ध के दौरान रुसी सेना ने यूक्रेन के पूर्वी- दक्षिणी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news