Thursday, April 24, 2025

Haryana Assembly Elections के लिए बीजेपी ने कमर कसी,रणनीति पर विचार के लिए कल आ रहे हैं अमित शाह

Haryana Assembly Elections : भारतीय जनता पार्टी पूरे साल चुनावों की तैयारी करती है. अभी लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं और बीजेपी ने हरियाणा में विधानसभा की तैयारी शुरु कर दी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए  बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने रणनीति बनाने के लिए  29 जून यानी शनिवार को पार्टी की एक बैठक बुलाई है, जो पंचकुला में होगी. गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में  बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे. इस सिलसिले में हरियाणा बीजेपी की तरफ से एक  बयान भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव के लिए बैठकों का दौर जारी है.ये बैठक शनिवार को पंचकुला में सुबह 10 बजे से ताउ देवी लाल आडियटोरियम में होगा.

HM Amit Shah Panchkula
HM Amit Shah Panchkula

Haryana Assembly Elections : तैयारी के लिए पंचकुला आ रहे हैं अमित शाह 

हरियाणा बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान नें कहा गया है कि 29 जून को विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह पंचकुला आ रहे हैं. 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी.

 राज्य में तीसरी बार बनेगी बीजेपी सरकार – सीएम नायब सिंह का दावा 

हरियाणा में बीजेपी लगातार ये दावा कर रही है कि यहां लगातार तीसरी बार बीजेपी के सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह साय का दावा है कि प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.वहीं हरियाणा बीजेपी के प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो कांग्रेस के ‘कुशासन’ और ‘झूठ’ का पर्दाफाश करने के लिए तैयार रहें.लोगों तक कांग्रेस सरकार की नाकामयाबियां पहुंचायें.

 लोकसभा चुनाव 2024 मे बीजेपी का रहा निराशाजनक प्रदर्शन     

आपको बता दें कि अभी अभी खत्म हुए लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हुए हैं और इसमें  हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. हरियाणा की दस सीटों मे से पांच सीटे कांग्रेस के पास आई हैं. 2019 के मुकाबले वोट प्रतिशत में भी काफी कमी आई है. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि हरियाणा में भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हुआ है.

यही कारण है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी तरह से कमर कस ली है और कल होने वाली बैठक में गृहमंत्री अमित शाह आने वालो दिनो के लिए रणनीति बनायेंगे. हरियाणा में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं. इस देखते हुए कार्यकर्ताओं के मनोबल को उंचा करने के लिए बीजेपी ने अपने सबसे बड़े नेताओं को हरियाणा में लगाया है. खबर है कि शनिवार को अमित शाह के नेतृत्व में होने वाली बैठक में 4500 कर्यकर्ता शामिल होंगे. मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news