Monday, December 23, 2024

Seoni cow slaughter case : सिवनी गोवंश हत्या मामले में मोहन यादव सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, 15 गिरफ्तार, 5 पर लगा NSA

Seoni cow slaughter case : मध्यप्रदेश के सिवनी में 54 गोवंशों की हत्या के मामले में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में हैं. सीएम यादव ने गोवंशो की हत्या के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये  हैं, जिसके बाद सिवनी जिले की  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने  15 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. इन 15 लोगों में 7 आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं ,वहीं  8 आरोपी स्थानीय यानी  सिवनी जिले के ही हैं. इस मामले में पुलिस पहले 7 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है. इन सात में से 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए(NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. 4 आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिये गये हैं.

Seoni cow slaughter case में मोहन सरकार का सख्त एक्शन 

गोवंश हत्या मामले में एमपी मोहन यादव सरकार किसी को बख्शने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन 22 लोगों में 15 सिवनी से और 7 लोग नागपुर से हैं.

 एमपी के जिलों में गोवंश हत्या के दर्जनों मामले दर्ज 

मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में गोवंशों की हत्या के मामले में दर्जनों मामले दर्ज हैं और इन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.  पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में गोवंश हत्या मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पूछताछ के आधार पर कई नाम सामने आ रहे हैं.

पुलिस ने बताया गोवंश हत्या का मामला  

गोवंश हत्या के मामले में सिवनी के एसपी सुनील मेहता ने बताया कि 18-19 जून की दरमयानी रात को गौवंशों की हत्या की गई थी. जिले में कई स्थानों पर गोवंशों के शव मिले थे, जिसको लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और कई लोगों को गिरफ्तार किया .अलग अलग थानों मे कई मामले दर्ज हैं. सबसे पहले 7 आरोपी पकड़े गये , जिनमें से 5 पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है.वहीं 15 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. सिवनी पुलिस के मुताबिक जैसे जैसे पूछताछ में नाम आयेंगे वैसे वैसे और लोगों की गिरफ्तारी होनी तय है.

ये भी पढ़े :- Election of Deputy Speaker: NDA से हो सकता है डिप्टी स्पीकर, हलांकि एनडीए ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news