Om Birla elected as Speaker: बुधवार को 18वीं लोकसभा के लिए एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनि मत से स्पीकर चुन लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया.
राहुल गांधी, पीएम और रिजिजू ने आसन तक छोड़ा
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे.
#WATCH 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। pic.twitter.com/9hLObWu5KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं-प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे…”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका… pic.twitter.com/xM1upi72ZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
के सुरेश के नाम का प्रस्ताव खारिज
कांग्रेस नेता के सुरेश के नाम का प्रस्ताव भी पेश किया गया था हालांकि, सदन के ध्वनिमत के बिरला को स्पीकर चुनने के बाद इसे खारिज कर दिया गया.