Thursday, December 12, 2024

Pappu Yadav: शपथ लेने के बाद क्यों हुए नाराज़, किसे कहा-आप कृपा पर जीते है मैं अकेला लड़ता हूं

18वीं लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खियां साफ नज़र आने लगी. विपक्ष पर सत्ता पक्ष के तंज का इसबार विपक्षी सांसद भी मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामला तब देखने को मिला जब बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव Pappu Yadav शपथ लेने आए. सत्ता पक्ष से आई टिप्पणी पर पप्पू यादव ऐसे नाराज़ हुए की कहा, आप हमें सिखाइयेगा.

किसके टोकने पर भड़के Pappu Yadav

असल में शपथ ग्रहण के बाद जब पप्पू यादव प्रोटेम स्पीकर से हाथ मिलाने पहुंचे तो संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें टोका जिसपर नाराज़ हुए पप्पू यादव ने कहा, “मैं 6 बार का सांसद हूं, आप मुझे सिखाएंगे? आप कृपा पर जीते होंगे. मैं चौथी बार निर्दलीय जीतकर यहां आया हूं.“

किरेन रिजिजू ने पप्पू यादव को क्यों टोका

तो आपको बता दें, शपथ ग्रहण के दौरान ऐसा क्या हुआ जिसपर पप्पू यादव को टोका गया. पूर्णिया के निर्दलिय सांसद ने अपनी शपथ की शुरुआत प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, सलाम बिहार और जोहार बिहार के साथ की. जिसके बाद उन्होंने मैथिली भाषा में शपथ लिया और शपथ खत्म होते ही पप्पू यादव ने कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद.
साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद और मानवता जिंदाबाद के साथ संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मंच पर मौजूद प्रोटेम स्‍पीकर भृतहरि महताब उन्हें बार बार अपनी शपथ समाप्त कर जाने के लिए कहते नज़र आए.
ऐसा लगा पप्पू यादव संसद के अपने पहले ही मौके पर ये संदेश देना चाहते थे कि वो जनता के मुद्दे उठाने ही संसद में आए है. पप्पू यादव ने जो टी शर्ट पहना था, उस पर री नीट, यानी नीट पेपर लीक की जांच कराने और परीक्षा दोबारा लिए जाने की मांग का संदेश लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें-LokSabha Speaker Election : लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव आज,सुबह 11 बजे होगा मतदान,जानिये किसने की है कैसी तैयारी ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news