Thursday, December 19, 2024

Asaduddin Owaisi slogan: सदन के रिकॉर्ड से हटाया गया “जय फिलिस्तीन”, जानिए और किसने लगाए अलग-अलग नारे

Asaduddin Owaisi slogan:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा में शपथ ग्रहण के अंत में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर विवाद खड़ा कर दिया. हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से दोबारा सांसद चुने गए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली और ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’ के नारे के साथ शपथ समाप्त की.

सदन की कार्यवाही से हटाया गया “जय फिलिस्तीन”

“जय फिलिस्तीन” के नारे ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. जिसके फौरन बाद शोभा करंदलाजे सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने तुरंत आपत्ति जताई. जिसपर शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे राधा मोहन सिंह ने घोषणा की कि विवादास्पद नारे को आधिकारिक रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.

ओवैसी ने दी “जय फिलिस्तीन” बोलने पर सफाई

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है. हमने कहा- ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’… यह कैसे(संविधान के) खिलाफ है?…”

शपथ ग्रहण के दौरान लगे कुछ ऐसे नारे

वैसे सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी नहीं लोकसभा में आज शपथ ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे स्लोगन बोले गए कि हंगामा हो गया. असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन बोला, तो बरेली MP छत्रपाल गंगवार ने जय हिन्दू राष्ट्र , गाजियाबाद के MP अतुल गर्ग ने डॉक्टर हेडगेवार जिंदाबाद का नारा लगाया तो मेरठ के MP अरुण गोविल ने शपथ के बाद जय श्रीराम का उद्घोष किया. वहीं नगीना के MP चंद्रशेखर आजाद ने जय भीम, जय भारत का नारा लगाया.

ये भी पढ़ें-UP Public Examination Ordinance 2024 :य़ूपी में नकल गैंग की खैर नहीं, अध्यादेश को मिली कैबिनेट की मंजूरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news