Thursday, April 24, 2025

New anti-paper leak law: जो पेपर लीक हुआ मान ही नहीं रहे थे वो कानून लाए हैं-तेजस्वी , कांग्रेस बोली पेपर लीक जहां से हो रहे वहां RSS-BJP के लोग बैठे हैं

New anti-paper leak law: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपर लीक और धोखाधड़ी से निपटने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 पेश किया. यह कानून NEET और UGC-NET परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद लाया गया. पेपर लीक को लेकर पूरे भारत में लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं और लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा है.

New anti-paper leak law पर क्या बोले तेजस्वी यादव

पेपर लीक मामले में नाम आने के बाद अपने पीएम से पूछताछ का खुला न्यौता दे चुकें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने New anti-paper leak law पर कहा, “पेपर लीक को लेकर पर कानून की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुए हैं. जो नहीं मान रहे हैं इसके लिए भी कानून लाया जाए. लगातार पुल गिर रहे हैं, लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं. किसपर कार्रवाई हो रही है?….सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी को गाली देते हैं, मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए…”

जहां से पेपर लीक हो रहे हैं वहां भाजपा और RSS के लोग बैठे हैं-कांग्रेस

वहीं दूसरी तरफ भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “पेपर लीक के खिलाफ कितने भी कानून बनाएं. जहां पेपर लीक होता है वहां भाजपा का कॉलेज सामने आता है, ABVP के कार्यकर्ता सामने आते हैं, ABVP से निकले हुए कुलपति और प्रोफेसर सामने आते हैं. जहां घटनाएं घटती हैं, उन जगहों पर भाजपा और RSS से प्रभावित उनके कार्यकर्ता के रूप में लोग बैठे हैं. वहीं से पेपर लीक होता है…अपने लोगों को आप सजा नहीं दे सकते हो, आपकी ही नीयत में खौट है. कानून बनाकर देश को गुमराह करना चाहते हैं.”

आपको बता दें शुक्रवार को सरकार ने पेपर लीक से निपटने के लिए नए अधिनियम का एलान किया. इस नया कानून में परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त दंड दिए जाने प्रावधान हैं.

ये भी पढ़ें-Wayanad by-election: ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए करेंगी प्रचार-सूत्र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news