Friday, August 8, 2025

NEET Paper Leak पर बोले तेजस्वी यादव – बुला लो मेरे पीएस को,गलती की है तो कर लो गिरफ्तार , मुझे दिक्कत नहीं है…

- Advertisement -

पटना : NEET Paper Leak मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी) की भूमिका होने की बात जब से सामने आई है बिहार की सियासत में तूफान मचा हुआ है. लगातार विपक्षी नेताओं के बयानों के बीच अब तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है . तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उसके  निजी सचिव की गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार करे, मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

NEET Paper Leak : मेरे पीए पीएस को सीएम बुलाकर कर लें पूछताछ- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव  ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पीए-पीएस, सबको मुख्यमंत्री बुलायें और पूछताछ कर लें. आर्थिक अपराध शाखा( EOU) ने पीए के बारे में कुछ नहीं कहा है, जो कह रहे हैं वो हैं विजय सिन्हा. लेकिन मैं सीएम से कहता हूं के वो मेरे पीए को बुला लें और पूछताछ कर लें.

‘किंगपिन को बचाने के लिए कर रहे हैं मामले को डायवर्ट’

तेजस्वी यादव ने बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि किंगपिन को बचाना चाहते हैं, इसलिए  मामले को डायवर्ट किया जा रहा है. आरोपी की तस्वीर सम्राट चौधरी के साथ सामने आई है. उसपर क्या बोलेंगे? बुला लीजिये मेरे सहायक को और अगर गलती की है तो गिरफ्तार कर लीजिये, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मेरा नाम घसीटने से कोई फायदा नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि  NEET PAPER LEAK का मास्टर माइंड अमित आनंद है, उसपर कार्रवाई होनी चाहिये .

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लगाये हैं आरोप

NEER PAPER LEAK मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने परीक्षा के पेपर लीक कराये उनके लिए तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने कमरों की बुकिंग कराई थी.तेजस्वी यादव के पीएस पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी के जरिये पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर के लिए कमरों की बुकिंग कराई थी. जिन लोगों को गेस्ट हाउस / सेफ हाउस से कपड़ा गया है वो प्रीतम से संबंधित हैं.

ये भी पढ़े:- NEET Paper Leak Case: तेजस्वी यादव के निजी सचिव के शामिल होने का आरोप…

य़े भी पढ़े :- NEET Paper Leak Case: “घोटाला RJD के DNA में है, पेपर लीक में तेजस्वी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news