Neeraj Chopra Won Gold : ओलंपिक्स में भारत का तिरंगा फहराने वाले स्टार एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बीती रात फिर एक बार गोल्डन बॉय के खिताब को सही साबित एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया है. गोल्डन बॉय ने पावो नुरमी खेलों में यह अपने दम पर भारत को फिर एक बार स्वर्ण पदक जिताया है. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 85.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता.
Neeraj Chopra Won Gold : पेरिस ओलंपिक पर नीरज की नजर
जानकारी के लिए बता दें 2024 में उनका यह दूसरा स्वर्ण पदक है. वहीं दूसरी तरफ गोल्ड जीतने के बाद नीरज यहीं नहीं थमने वाले, इसके बाद उनकी नज़रें पेरिस में होने वाले ओलंपिक गोल्ड पर है. इसी कड़ी में खेल से परे अगर बात करें तो नीरज चोपड़ा के फैंस अक्सर गोल्डन बॉय की पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी सर्च करते हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं गोल्डन बॉय एथलीट नीरज चोपड़ा से जुड़ी कुछ ख़ास बातें .
पिछले एक साल नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल्स की झड़ी लगा दी है.टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पिछले एक साल में कई प्रतियोगितओं में गोल्ड अपने और अपने देश के नाम किया.
उन्होंने 2023 में हुए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता.
इसके बाद हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स में गोल्डन बॉय ने 88.88 मीटर भाला फेंककर सोना जीता.
2024 में भारत में ही हुए फेडरेशन कप में भी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
इसके बाद अब फिर एक बार फिनलैंड में इस स्टार एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता है.
लेकिन गोल्ड मैडल का सफर यहाँ ख़त्म नहीं होता अब गोल्डन बॉय नीरज की नज़र पेरिस में दूसरे ओलंपिक गोल्ड जीतने पर होंगी.
किन चीज़ों के शौकीन हैं नीरज चोपड़ा
अब इतनी मेहनत करते हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि नीरज चोपड़ा खाना भी बेहद पौष्टिक खाते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीरज चोपड़ा का पसंदीदा भोजन क्या है ? दरअसल एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा की मां ने बताया था कि उन्हें देसी चूरमा और खीर बेहद पसंद है.
पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा को सिर्फ खाने का नहीं बल्कि महंगी गाड़ियों का भी शौक है. नीरज चोपड़ा के घर में मस्टैंग, महिंद्रा XUV700, रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर समेत कई अन्य लक्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं. इनके अलावा उनके पास हार्ले डेविडसन, रॉयल एनफील्ड और बजाज पल्सर जैसी बाइक्स का भी कलेक्शन है.
कब शादी करेंगे गोल्डन ब्यॉय?
वहीं एक सवाल जो हर एक युवा से पुछा जाता है वो है गर्लफ्रेंड और शादी का सवाल. तो नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा था कि ‘फिलहाल कोई नहीं है.’ वहीं शादी के सवाल पर गोल्डन बॉय ने कहा ‘अभी इस बारे में कुछ नहीं सोच रहा हूं. मेरा पूरा फोकस आने वाले टूर्नामेंट्स पर है. मैं अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहता हूं.’ लेकिन सच कहाँ किसी से छिपने वाला है. नीरज चोपड़ा के चाचा ने कहा था कि नीरज चोपड़ा 2024 ओलंपिक के बाद शादी करेंगे.
एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने अपने बचपन के बारे में भी बताया था कि कैसे मोटे होने की वजह से लोग उन्हें सरपंच कहकर बुलाया करते थे, जब वो कुर्ता पैजामा पहनकर निकलते थे.
तो आइये अब जानते हैं गोल्डन बॉय के नाम दर्ज वो गोल्ड मैडल जो उन्होंने ओलिंपिक के अलावा जीते.
साउथ एशियन गेम्स 2016 नें नीरज चोपड़ा ने 82.23 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता
वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप 2016 में गोल्डन बॉय ने 86.48 मीटर का थ्रो किया
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में 85.23 मीटर का थ्रो किया
एशियाई गेम्स जकार्ता 2018 में 88.06 मीटर
कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड कोस्ट 2018 में 86.47 मीटर
ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता और गोल्डन बॉय का खिताब अपने नाम किया.