PM Modi Varanasi: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार लगातार वाराणसी चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचते ही कहा कि मुझे तीसरी बार जिताकर आपने धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.

PM Modi Varanasi: पीएम मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किया पैसा
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वारणसी मे सबसे पहले देश भर के 9.27 करोड़ किसानों को खाते मे किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर किया. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि क तौर पर 20 हजार करोड़ की राशि किसानो के खाते में ट्रांसफर किया. साथ ही स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को ‘कृषिसखी’ का प्रमाण पत्र दिया.
किसान सम्मेलन का ये कार्यक्रम राजातलाब के पास मेंहदीगंज मड़ई में आयोजित हुआ. यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत सीएम योगी ने किया. इस मौक पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी ये जीत ऐतिहासिक है. लोकसभा चुनाव में जनता ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक देशों मे ये कम ही देखने के लिए मिलता है कि कोई सरकार तीसरी बार वापसी करे. भारत मे ये करिश्मा आजादी के 60 साल के बाद हुआ है.
पीएम मोदी ने महिला सखियों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने महिलाओं के संबोधित करते हुए कहा कि माताओं बहनों के बिना खेतीबाड़ी की कल्पना भी असंभव है.इसीलिए अब खेती की नई संभावनाओं के विस्तार के लिए माताओं बहनो की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है.
नमों ड्रोन दीदी की तरह कृषि सखी कार्यक्रम एक ऐसा ही प्यास है.आशा कार्यकर्ताओं,बैंक सखियों के रुप में हम सभी ने महिलाओं काम देखा है. अब कृषि सखी के रुप में महिलाओं के भूमिका में कृषि को नई ताकत मिलते देखेंगे. पीएम मोदी ने आज 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह के की महिलाओ को कृषि सख के रुप मे प्रमाण पत्र दिया गया. अभी ये योजना 12 राज्यो में शुरु हुई है. आने वाले समय में इस योजन से पूरे देश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जायेगा.
पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के किये दर्शन फिर गंगा आरती के लिए पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी किसानो क संबोधित करने के बाद वारणसी के दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती के लिए पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करते हुए…https://t.co/7QGM9WjpIW
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) June 18, 2024
प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी भी आज के सभी कार्यक्रम में रहे मौजूद
सीएम योगी ने कहा कि नई काशी के कायाकल्प के लिए हजारों करोड़ रुपये लगे हैं. दुनिया ने काशी को बदलते देखा है. कहा कि जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ मोदी ने ली तो उन्होंने सबसे पहला कार्य और सबसे पहले किसी एक फाइल पर हस्ताक्षर किया तो किसानों के लिए किया. किसानों के लिए समर्पित और आज देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की नई सौगात के साथ अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है. सीएम योगी ने काशीवासियों के तरफ से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम अपने अन्नदाताओं के बीच पहुंचे हैं. इस अवसर पर मां गंगा के पुत्र का स्वागत करता हूं. दशाश्वमेघ घाट पर आज पीएम मोदी गंगा आरती देखेंगे. पीएम यहां पूजा भी करेंगे. ऐसे में गंगा में मशीन के जरिये कचरा साफ कराया जा रहा है.