Wayanad Byelection : राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने के फैसले के बाद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम वायनाड Wayanad Byelection से प्रत्याशी के रुप में घोषित करते ही सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी ट्रेंड करने लगा.
2019 चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी से हरा के इतिहास रचने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री के पक्ष और विपक्ष में लोग ट्वीट करने लगे.
सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया कि, वायनाड से स्मृति ईरानी चुनाव लड़े. उस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भी उन्हें खुली चुनौती दी जाने लगे. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तो ये तक कह दिया कि अगर चाहें तो पीएम मोदी वायनाड से चुनाव लड़े.
स्मृति ईरानी प्रियंका गाँधी के ख़िलाफ़ Wayanad Byelection लड़ेंगी?
खैर बात सोशल मीडिया की हो रही है तो आपको बता दें, यहां प्रियंका गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी के लड़ने को लेकर सिर्फ कांग्रेसी ही नहीं बीजेपी समर्थक भी काफी उत्साह में है. चलिए आपको बताते है किसने स्मृति ईरानी को लेकर क्या कहा, लेकिन उससे पहले वो कहानी सुना देते है तो स्मृति ईरानी की अमेठी हार के बाद से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. असल में लिखा जा रहा है कि, 2022 में लोकसभा में किसी मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी का नाम लेकर चिल्ला चिल्ला के उसने माफी मांगने की मांग की. केंद्रीय मंत्री का संसद में व्यवहार और आक्रामक अंदाज ऐसा था कि इसे सोनिया गांधी का अपमान माना गया. कहा गया कि इससे उनकी गरिमा गिर गई. लिखने वाले लिख रहे है कि, यही वह दिन था जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अमेठी में इस अहंकारी महिला को हराने का फैसला किया. और 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने 160k वोटों के अंतर से ऐसा किया.
ये तो सभी को याद होगा कि राहुल गांधी ने पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा को स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारा, प्रियंका गांधी ने अमेठी में कैंप कर किशोरी लाल शर्मा को चुनाव लड़ाया. और जब किशोरी लाल शर्मा जीते तो लोगों ने स्मृति ईरानी के शब्द ही दुहराते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के नौकर से हार गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्मृति ईरानी को चुनौती
चलिए ये बात तो हुई पुरानी लेकिन अब प्रियंका गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. लोग कह रहे है स्मृति ईरानी के पास मौका है अपनी बेइज्जति का बदला लेने का.
अमोक्सी एफसी नाम के एक यूजर ने लिखा, “कांग्रेस समर्थक के तौर पर मैं स्मृति ईरानी को चुनौती देता हूं कि वह वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ें और अमेठी की हार का बदला लें. क्या आप सहमत हैं, @smritiirani, है हिम्मत?”
As Congress supporter, I challenge Smriti Irani to fight Wayanad Loksabha against Priyanka Gandhi and take revenge of Amethi’s defeat
Will you agree @smritiirani, Hai Himmat? pic.twitter.com/sUPuBlMkJM
— Amockxi FC (@Amockx2022) June 17, 2024
वहीं रविंद्र कपूर नाम के एक और यूजर ने लिखा, “क्या स्मृति ईरानी में प्रियंका गांधी के खिलाफ वायनाड केरल से चुनाव लड़ने की हिम्मत है? अमेठी यूपी में गांधी परिवार से मिली हार और अपमान का बदला लेने का यह उनके लिए सबसे अच्छा मौका है!”
Does Smriti Irani has the guts to contest against Priyanka Gandhi from Wayanad Kerala ?
It’s her best opportunity to take revenge for the humiliation and defeat in Amethi UP received from the Gandhi family ! pic.twitter.com/Zu3an8XIBN
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) June 18, 2024
बीजेपी समर्थकों की भी मांग-लड़ जाओ मैडम
वहीं कई यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री का बचाव भी किया. मिस्टर सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा, “स्मृति ईरानी जी ने अमेठी में वोट दिया क्योंकि उन्होंने अपना स्थायी पता बदल लिया है… वे अमेठी को अपना पहला घर मानती हैं.. गांधी-नेहरू परिवार रायबरेली-अमेठी को अपनी जागीर मानता है लेकिन सोनिया-राहुल अभी भी दिल्ली में वोट देते हैं.. यही अंतर है…!!”
Smriti Irani ji voted in Amethi because she has changed her permanent address… She considers Amethi her first home..
Gandhi-Nehru family considers Raebareli-Amethi their property but Sonia-Rahul still votes in Delhi..This is the difference…!!
pic.twitter.com/fkleMje1zq— Mr Sinha (@MrSinha_) May 20, 2024
तो हरश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “भाजपा कार्यकर्ता स्मृति ईरानी को बहुत बहादुर मानते हैं और वे चाहते हैं कि स्मृति ईरानी वायनाड से उपचुनाव लड़ें. लड़ जाओ मैडम 🤗”
BJP workers consider Smriti Irani very brave and they want Smriti Irani to contest the by-election from Wayanad.
Lad jao ma’am 🤗 pic.twitter.com/0aGzk5aLlu
— Harsh Tiwari (@harsht2024) June 18, 2024
इनके अलावा शेख जावेद, विनीता जैन और आकाशदीप थिंड जैसे कई यूजर्स ने तो एक पोल ही शुरु कर दिया जिसमें पूछा गया है कि कौन-कौन स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी के बीच चुनाव देखना चाहता है. जैसे आकाशदीप ने लिखा, “ तो यह आधिकारिक है कि #प्रियंकागांधी वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं. अगर भाजपा वायनाड से प्रियंका गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को मैदान में उतारती है तो यह दिलचस्प होगा. आपमें से कितने लोग यह मुकाबला देखना चाहते हैं?”
स्मृति ईरानी के लिए करो या मरो की होगी लड़ाई
तो आपको क्या लगता है अमेठी में जो स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी के बीच अप्रत्यक्ष मुकाबला हुआ था उसका दूसरा हिस्सा अब आमने-सामने की लड़ाई के तौर पर वायनाड में देखने को मिल सकता है. वैसे अमेठी और वायनाड में एक बड़ा फर्क ये होगा की जहां यूपी में बीजेपी की सरकार है उसके संगठन की ताकत भी लाजवाब है वहीं केरल में बीजेपी न संगठन के तौर पर न सरकार में मजबूत है. ऐसे में अगर स्मृति ईरानी ये चैलेंज ले लेती है तो ये चुनाव उनके राजनीतिक करियर के लिए करो या मरो साबित होगा.