Wednesday, January 14, 2026

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी आज वाराणसी में 50 हजार किसानों से करेंगे संवाद

PM Modi Varanasi Visit :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून यानि आज अपने वाराणसी दौरे पर 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे. भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रमुख दिलीप पटेल ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मेहंदीगंज क्षेत्र में किसान सम्मेलन स्थल पर 21 किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके कृषि उत्पादों को भी देखेंगे.

PM Modi Varanasi Visit : 30 हजार कृषि सखियों को सम्मानित करेंगे पीएम  

किसानों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहली वाराणसी दौरा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री 30 हजार कृषि सखियों को भी सम्मानित करेंगे. इनमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश की पांच महिला किसानों को वह मंच पर प्रमाणपत्र सौंपेंगे.

पीएम मोदी दोपहर में वाराणसr पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी शाम मेहंदीगंज में शाम 4 .15 पर  किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में शाम 6.15 पर पूजा-अर्चना करेंगे  और शाम 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. बुधवार सुबह वह दिल्ली लौट जाएंगे. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का हर-हर महादेव के नारे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. दूरदराज के गांवों से किसान बसों, ट्रैक्टरों और चार पहिया वाहनों से सम्मेलन में पहुंचेंगे, जबकि आसपास के इलाकों से किसान ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल मार्च कर किसान सम्मेलन में शामिल होने आएंगे.

ये भी पढ़े :- NEET-UG 2024 Exam: ‘अगर 0.001% लापरवाही हुई है…’ तो मामले को देखना जरूरी-SC, केंद्र को भी जारी किया नोटिस

Latest news

Related news