Thursday, March 13, 2025

Kuwait building fire : भारतीय लेबर कैंप में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत, इनमें 40 भारतीय मजदूर

Kuwait building fire: कुवैत के मंगाफ शहर के एक बिल्डिंग में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं. इन 43 लोगों में 40  भारतीय मजदूर हैं. घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 6 बजे यानी भारतीय समय के अनुसार सुबह  8. 30 बजे हुई.

Kuwait building kitchen fire
Kuwait building kitchen fire

Kuwait building fire : 6 मंजिला बिल्डिंग में भारतीय श्रमिक रहते थे 

समाचार एजेंसी  रायटर के मुताबिक जिस इमारत मे आग लगी उसका इस्तेमाल मजदूरों के रहने के लिए किया जाता था और जिस समय घटना हुई उस समय बड़ी संख्या में श्रमिक बिल्डिंग में मौजूद थे.

कुवैती अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को सुबह सुबह मंगाफ इलाके की एक छह मंजिला बिल्डिंग की रसोई घर में आग लग गई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, अभी पता नही चला है कि आग किस वजह से लगी. अधिकारियों के मुताबिक  बिल्डिंग में करीब 160 लोग रहते थे जो एक ही कंपनी के लिए काम करते थे.

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

कुवैत मे भरतीय दूतावास ने श्रमिकों के परिवार की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

 इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर  +965-65505246

भारतीय दूतावास ने लोगों से अपील की है कि वो अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन नंबर से जुड़े रहें,दूतावास से हर संभव मदद मिलेगी.

अस्पताल में घायलों से मिले भारत के राजदूत

भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने कुवैत के अल-अदन अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. 30 से ज्यादा घायल श्रमिकों  को अल-अदन अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. भारतीय राजदूत ने श्रमिकों से हाल चाल जाना और उसेके बाद उन्हें  दूतावास की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. अस्पताल के अधिकारियो के मुताबिक सभी घायलो की हालत फिलहाल स्थिर है.

ये भी पढ़े :- J&K Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीन आतंकी हमले,क्या पीछे छुपा है किसी गहरी साजिश का संकेत ?

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news