Wednesday, January 28, 2026

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव:राहुल गांधी बेल्लारी में करेंगे मतदान

सोमवार(17 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्य्क्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में लगतार सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या राहुल गांधी इस चुनाव में वोटिंग करैंगे? भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल इस समय कर्नाटक में हैं. कांग्रेस पार्टी ने आज सवाल का जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान में हिस्सा लेंगे, इसके लिए कोई अटकल लगाने की जरुरत नहीं है.राहुल गांधी बेल्लारी के संगानाकल्लू में कैपलाइट में 40 अन्य पीसीससी सदस्यों के साथ मतदान करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिका अर्जुन खड़गे के मुकाबले में खड़े हुए शशि थरुर ने कांग्रेस नेताओं द्वारा मल्लिकाअर्जुन खड़गे के पक्ष में खुले तौर पर समर्थन करने वाले नेताओं को लेकर नाराजगी जताई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ औऱ  राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने खड़गे को खुल तौर पर समर्थन देने का एलान कर दिया है.इसके साथ ही अब ये मुकाबला लगभग एक तरफ हो गया है. शशि थरुर का मानना है कि जो परंपरागत लोग हैं, उनका समर्थन खड़गे जी को मिलेगा लेकिन  जो युवा पीढ़ी है उनका समर्थन उन्हें ही मिलेगा.

Latest news

Related news