Thursday, March 13, 2025

MP’s Meeting at PM House : संभावित मंत्रियों से बोले मोदी-तैयार है अगले 5 साल का रोडमैंप,2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र

MP’s Meeting at PM House : आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले एनडीए विधायक दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कुछ सांसदों की अपने आवास पर बैठक बुलाई. इन सासंदो के साथ नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा की. उम्मीद जताई जा रही है जिन सांसदों को मोदी ने अपने आवास पर बुलाया वो संभावित मंत्री हैं, जो अगले पांच साल पीएम के साथ सरकार चलाने का काम करेंगे.

MP’s Meeting at PM House : पीएम आवास पर हुई बैठक की तस्वीर 

इस बैठक की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह , राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर  के साथ बैठे हैं और तमाम सांसद उनके सामने बैठे हैं. खबर है कि पीएम मोदी ने इस बैठक में सांसदों से कहा कि अगले पांच साल का रोडमैप तैयार है. और इस रोडमैप पर काम करना है. 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है.

 PM House Meeting
PM House Meeting

पहले 100 दिन के एजेंडे पर फोकस करें अपना ध्यान – नरेंद्र मोदी

सांसदों के साथ बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने  कहा कि पहले 100 दिन के रौडमैप पर फोकस रखे. पहले 100 दिन की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है, साथ ही  पेडिंग योजनाओं के जल्द पूरा करना है.सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने सासंदों से कहा कि आपको जो भी विभाग मिले, उसके काम पूरे कीजिए.

22 सासंदों के साथ हुई प्रधानमंत्री आवास पर बैठक

प्रधानमंत्री आवास पर आज चुने गये सांसदों में से 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जिनके साथ मोदी और जेपी नड्डा,  अमित शाह और राजनाथ सिंह की मुलाकात हुई.  इस बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है, बस उसे पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाइये. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना. जनता को एनडीए पर जो भरोसा है उसे और मजबूत करना है.

पीएम आवास पर जो 22 सांसद पहुंचे वो हैं

प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज जो सासंद बैठक के लिए पहुंचे वो हैं-  चिराग पासवान, सर्वानंद सोनवाल, अन्नपूर्णा देवी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, भगीरथ चौधरी, जितिन प्रसाद. किरेन रिजिजू , एचडी कुमार स्वामी, जयंत चौधरी,  जितिन प्रसाद, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय टमटा, रवनीत विट्टू, नित्यानंद राय, राव इंज्रजीत सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, हर्ष मल्होत्रा, गजेंद्र सिंह शेखावत, एस जयशंकर , कृष्ण पाल गुर्जर और सीआर पाटिल. इस बैठक में अमित शाह और  राजनाथ सिंह भी शामिल थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news