JDU’s big statement : केंद्र की सरकार में सहयोगी बनने से पहले जेडीयू के नेता और प्रवक्ता केस त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. के सी त्यागी ने समाचार चैनल आज तक को दिये एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि UCC य़ानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के लेकर आज भी उनका रुख पहले की तरह है. केसी त्यागी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेक होल्डर्स को साथ लेकर चलने का जरुरत है.
गौरतलब है कि विपक्ष में रहते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार ने विधि आयोग को पत्र लिखा था कि हम इसके खिलाफ नहीं है लेकिन इसमें व्यपाक विचार विमर्श की जरुरत है.
JDU’s big statement : Agniveer Scheme पर फिर से हो विचार
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि अग्नवीर योजन को लेकर बहुत विरोध हुआ और इसका परिणाम चुनाव में भी देखने के लिए मिला है. इस लिए इस पर एक बार फिर से विचार करन के जरुरत है. अग्निवीर योजना पर पिर से सोचने के जरुरत है. जो सुरक्षा कर्मी सेना में तैयान थे उनमें भी अग्निवीर योजना को लेकर नाराजगी थी. केसी त्यागी ने कहा कि मेरा ये मानना है कि चुनाव में उनके परिवारों ने भी विलोध जताया है, इसलिए इस योजना पर फिर से विचार करने की जरुरत है.
बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा – के सी त्यागी . प्रवक्ता जेडीयू
केसी त्यागी ने केंद्र सरकार की योजना वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि हम इसके समर्थन में हैं. हम एनडीए के एक मजबूत हिस्सेदार के रुप में आये हैं, हमने अटल सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है. हम लोग लंबे समय से मांग कर रहे है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. मंत्रालय के सवाल पर त्यागी ने कहा कि ये प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार है कि वो किसे कौम सा मंत्रालय दें, हमने उनसे ऐसी कोई मांग नहीं रखी है.
ये भी पढ़े:- NDA Government: पीएम तो बनेंगे मोदी लेकिन क्या बीजेपी के हाथ रहेंगे खाली, जानिए सहयोगियों ने क्या-क्या रखी है मांग