दिल्ली में NDA की बैठक खत्म होने के बाद बैठक में पास प्रस्ताव और सहयोगी दलों की लिस्ट मीडिया में जारी की गई है. बैठक में पास किए प्रस्ताव में NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुना है.
दिल्ली में NDA नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव में NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुना। pic.twitter.com/NmVvYqi4Zq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
सर्वसम्मति ने एनडीए के नेता चुने गए मोदी
एनडीए की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें लिखा है, “भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है. बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है.
हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता. हम सभी एनडीए के नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं.
श्री मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब – महिला -युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी.
प्रस्ताव सर्वसम्मति से आज दिनांक 05 जून, 2024 को नई दिल्ली में पारित हुआ.”
आज ही पेश कर सकते है सरकार बनाने का दावा
प्रस्ताव के साथ ही सहयोगी दलों की एक लिस्ट भी एनडीए की तरफ से जारी की गई है. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी किसी भी वक्त राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.