NDA के घटक दलों की बैठक समाप्त हो गई है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से बैठक के बाद नेताओं का जाना शुरु हो गया है. बैठक को लेकर सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक सभी सहयोगियों ने इस बार बीजेपी के सामने अपनी अपनी मांग रख दी है. जिसमें जेडीयू और टीडीपी ने सबसे ज्यादा मंत्री पद की मांग की है. कहा जा रहा है कि सहयोगी दलों ने समर्थन का पत्र बी बीजेपी को सौप दिया है. जिसके बाद किसी भी वक्त अब पीएम राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
VIDEO | Visuals from the NDA meeting held at PM Modi’s residence in Delhi earlier today.
TDP president N Chandrababu Naidu, JD(U) leader and Bihar CM Nitish Kumar, Shiv Sena leader and Maharashtra CM Eknath Shinde and LJP (Ram Vilas) leader Chirag Paswan were among those who… pic.twitter.com/YsLMqkaE1A
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
इस मीटिंग NDA Meeting में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी के साथ ही बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मौजूद थे.
NDA Meeting में चिराग पासवान को 1 कैबिनेट पद का आश्वासन
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक केंद्रीय कैबिनेट पद का आश्वासन दिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है की चिराग एक अतिरिक्त राज्य मंत्री पद की भी मांग कर रहे हैं.
नीतीश ने कैबिनेट स्तर के कम से कम 4 मंत्री पदों की रखी मांग
जदयू के बड़े नेताओं के मुताबिक, इस बार जेडीयू अधिक मोलभाव की ताकत रखता है इसलिए बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट स्तर के कम से कम चार से पांच मंत्री पद, बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव और राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं.
नायडू ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा
वहीं सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की.
हम, शिवसेना, आरएलडी ने भी रखी अपनी मांग
ऐसा बताया जा रहा है कि मीटिंग में हम सुप्रीमों मांझी ने एक, तो शिवसेना शिंदे गुट ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है.
वहीं, आरएलडी के जयंत चौधरी ने चुनाव से पहले किया वादा याद दिलाते हुए एक मंत्री पद मांगा है तो अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद की मांग की है.