लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बिहार में कमाल कर के दिखाया है. चिराग पासवान Chirag Paswan के नेतृत्व ने एलजेपी रामविलास ने खुद को एनडीए गठबंधन की ओर से मिली पांचों की पांचों सीटे जीत ली है. एलजेपी रामविलास वैशाली, हाजीपुर समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सभी जगह जीत गई है.
मैं बार्गेनिंग करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखता-Chirag Paswan
जीत के बाद चिराग पासवान ने एनडीए के साथ ही रहने की बात साफ करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है…मैं बार्गेनिंग करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखता। इस जीत का श्रेय मेरी पार्टी के हर नेता हर कार्यकर्ता को जाता है.”
#WATCH नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है…मैं बार्गेनिंग करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखता। इस जीत का श्रेय मेरी पार्टी के हर नेता हर कार्यकर्ता को जाता है: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान https://t.co/L2O42cKUdp pic.twitter.com/sX285D2Ojt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
अमित शाह ने दी चिराग को बधाई
इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि “5 सीटें हम लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं। गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया. कल NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे.”
#WATCH 5 सीटें हम लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं। गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया। कल NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे…: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान pic.twitter.com/tmc6itvKJR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मां ने बेटे की जीत पर खुशी
वहीं एलजेपी रामविलास की जीत पर चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने खुशी जताते हुए कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं। मेरे बेटे की मेहनत फल लाई है। मैं मां हूं मेरा पूरा साथ हमेशा चिराग के साथ था, है और रहेगा.”
#WATCH मैं बहुत खुश हूं। मेरे बेटे की मेहनत फल लाई है। मैं मां हूं मेरा पूरा साथ हमेशा चिराग के साथ था, है और रहेगा: LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मां रीना पासवान https://t.co/L2O42cKUdp pic.twitter.com/LX82YA2ybi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024