Wednesday, January 22, 2025

Chirag Paswan: मोदी के हनुमान ने किया कमाल, 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ जीती बिहार की पांचों सीटें

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बिहार में कमाल कर के दिखाया है. चिराग पासवान Chirag Paswan के नेतृत्व ने एलजेपी रामविलास ने खुद को एनडीए गठबंधन की ओर से मिली पांचों की पांचों सीटे जीत ली है. एलजेपी रामविलास वैशाली, हाजीपुर समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सभी जगह जीत गई है.

मैं बार्गेनिंग करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखता-Chirag Paswan

जीत के बाद चिराग पासवान ने एनडीए के साथ ही रहने की बात साफ करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है…मैं बार्गेनिंग करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखता। इस जीत का श्रेय मेरी पार्टी के हर नेता हर कार्यकर्ता को जाता है.”

अमित शाह ने दी चिराग को बधाई

इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि “5 सीटें हम लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं। गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया. कल NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे.”

मां ने बेटे की जीत पर खुशी

वहीं एलजेपी रामविलास की जीत पर चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने खुशी जताते हुए कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं। मेरे बेटे की मेहनत फल लाई है। मैं मां हूं मेरा पूरा साथ हमेशा चिराग के साथ था, है और रहेगा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news