INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का आना जारी है. अबतक इंडिया गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. ऐसे में सियासी सरगर्मियाँ भी तेज़ हो गई है.
प्रियंका गाधी के घर पहुंचे राहुल-सोनिया
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर पहुंचीं है उससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे थे.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/fU62d2AJ0A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
हम जीते तो राहुल गांधी होंगे पीएम- संजय राउत
मुंबई में शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, “…पूरे देश में INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसके कर्ताधरता राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 150 सीट तक अपनी छलांग मारी है. ये बहुत बड़ी बात है. INDIA गठबंधन बहुमत की ओर जा रहा है.”
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, “…पूरे देश में INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसके कर्ताधरता राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 150 सीट तक अपनी छलांग मारी है। ये बहुत बड़ी बात है। INDIA गठबंधन बहुमत की ओर जा रहा है।”… pic.twitter.com/UbRBClSyJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मतगणना अभी बहुत धीमी चल रही है. फिलहाल बैलेट वोटों के साथ सिर्फ 20 प्रतिशत ही मतों की गणना हो पाई है. अभी चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है. खासकर कई सीटों पर जहां मतों का अंतर 100द वोटों से कम है वहां बड़ा नतीजे बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में तेजस्वी फैक्टर का असर, बीजेपी की सीटे हो रही है कम