India Block Meeting update : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में वोटिंग के खत्म होने के साथ ही अब नई सरकार के गठन को लेकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी INDIA BLOCK में तैयारी शुरु हो गई है. लोकसभा चुनाव के लिए आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने से पहले ही इंडिया ब्लॉक ने 4 जून को आने वाले फैसले को लेकर रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाई ये. ये बैठक दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घऱ 10 राजाजी मार्ग पर हुई. बैठक करीब ढ़ाई घंटे चली. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इंडिया गठबंधन के अपने सभी सहयोगियों के साथ एक प्रेस कांफ्रेस किया. इस प्रेस कांफ्रेस में करगे ने अपने सभी घटक दलों की तरफ से दावा किया कि 4 जून को आने वाला फैसला उनके हक में होगा . 4 जून को ये तय हो जायेगा कि नई सरकार का गठन विपक्षी इंडिया गठबंधन करेगी.
खरगे ने दावा किया कि उन्हें जो फीड बैक मिला है उसके मुताबिक उन्हें 295 सीट मिल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि ये किसी और का नहीं बल्कि जनता का एक्जिट पोल है, जिसमें ये तय हो गया है कि 4 जून को जो रिजल्ट आयेगा वो उसमें इंडिया गठबंधन को कम से कम 295+ (295 से अधिक) सीटें आ रही हैं.
INDIA गठबंधन की 295+ सीट आ रही है।
यह सरकारी नहीं, बल्कि जनता का सर्वे है।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/z64aABAv9b
— Congress (@INCIndia) June 1, 2024
एक्जिट पोल डिबेट में हिस्सा लेंगी कांग्रेस
चुनाव के बाद 4 जून को आने वाले परिणामों से पहले तमाम न्यूज चैनल्स और समाचार प्रतिष्ठान एक्जिट पोल करते हैं. इस डिबेट में अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कहा था कि उनका कोई भी प्रतिनिधि एक्जिट पोल डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा लेकिन आज कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक के बाद ये साफ किया कि उनका प्रतिनिधि एक्जिट पोल डिबेट में हिस्सा लेगा.
चुनाव के दौरान गड़बडियों की शिकायत लेकर इलेक्सन कमीशन जायेंगे- कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि INDIA गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से मिलकर अपनी शिकायतें उनके सामने रखेंगे और चुनाव आयोग से कहैंगे कि वे हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द सुधार करें.