Saturday, February 8, 2025

Pune Porsche accident: सैंपल विवाद के बीच किशोर के दोस्तों माना की नशे में था आरोपी, कहा- कार की स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी

Pune Porsche accident: पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में एक नया मोड़ आ गया है. 17 वर्षीय आरोपी लड़के के दो दोस्तों ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय आरोपी नशे में था. इस दुर्घटना में 24 वर्षीय दो तकनीकी विशेषज्ञों की मौत हो गई थी. निजी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी.

दुर्घटना के समय दोनों दोस्त सुपरकार पोर्श की पैसेंजर सीट पर बैठे थे

आरोपी युवक के नशे में होने की बात मानने वाले दोनों युवक दुर्घटना के समय कार में मौजूद थे. इस बीच, एक और गवाह ऑटोरिक्शा चालक, जो कार हादसे का शिकार होते होते बच गया था ने न्यूज18 को बताया कि कार में बैठे तीनों लड़के नशे में थे. अमीन ने चैनल को बताया कि दुर्घटना के बाद, उन्होंने भीड़ से कहा कि वे कोई “बवाल” न करें और वे तुरंत नुकसान की भरपाई करेंगे.
उसने कहा कि कार की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी. अमीन ने दावा किया कि लड़कों में से एक भाग गया और बाद में वापस आ गया.

वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज है जिसमें दुर्घटना से पहले तीन लड़के दो बार में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Pune Porsche accident, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज गए आरोपी के पिता और दादा

वहीं गुरुवार को पुणे कार दुर्घटना मामला नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया. जहां नाबालिग आरोपी के पिता और दादा, दोनों को कोर्ट द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपी युवक के पिता पर नाबालिग को कार देने का आरोप है तो उसके दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के ड्राइवर को “गलत तरीके से बंधक बनाया”.

ड्राइवर ने पुलिस को कहा था कि “दुर्घटना के बाद, किशोर के दादा और पिता ने कथित तौर पर ड्राइवर का फोन ले लिया और उसे 19 मई से 20 मई तक अपने बंगले के परिसर में अपने घर में कैद में रखा. बाद में ड्राइवर को उसकी पत्नी ने मुक्त कराया.”

ये भी पढ़ें-Delhi Water Crisis: पड़ोसी राज्यों से अधिक पानी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news