Odisha चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत एक चुनावी मुद्दा बन गई ह. पीएम मोदी के पटनायक की सेहत को लेकर जांच कराने के बयान के बाद खुद नवीन पटनायक को सामने आना पड़ा और उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मुझे दोस्त बोलते है तो अगर उन्हें मेरी सेहत की चिंता थी को एक फोन कर लेते
पता करे मेरी सेहत को लेकर कौन अफवाह फैला रहा है-Odisha के सीएम नवीन पटनायक
पीएम मोदी के सार्वजनिक रैली में सीएम नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के बाद ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “मेरी तबीयत ठीक है. मैं तो इतनी गर्मी में कैंपेन कर रहा हूं. अगर उन्हें कमेटी बनानी है तो मैं कहूंगा एक ऐसी कमेटी बनाए जो इस बात की जांच करे की कौन लोग हैं जो मेरी सेहत के बारे में अफवाह फैला रहे है. आप सोचिए चुनाव का समय है. औ ये कहा है वोटस् मिलने के लिए”
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा मेरी तबियत ठीक है। मैं तो इतनी गर्मी में कैंपेन कर रहा हूं।#Orisa #NaveenPatnaik
pic.twitter.com/3Z8eR8Ne7t— Vivekanand Singh Kushwaha (@Journo_vivek) May 29, 2024
अगर इतनी चिंता थी तो फोन कर लेते-पटनायक
वहीं पीएम के एक हाल के इंटरव्यू में खुद को दोस्त करने पर ओडिशा के सीएम ने कहा, “अगर वह मेरे स्वास्थ्य के बारे में इतने चिंतित थे और उन्होंने पहले भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह मेरे अच्छे मित्र हैं, तो उन्हें बस इतना करना था कि फोन उठाकर मुझे फोन करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना था.”
VIDEO | “He (PM Modi) has stated publicly before that I am his good friend. All he had to do was to pick up a telephone and ring me up and ask me about my health. This time there a number of people of the BJP from Odisha and Delhi who are spreading rumours about my health. Let me… pic.twitter.com/qQ3oxqA0Qx
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2024
पीएम ने चुनावी रैली में दिया था नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बयान
आपको बता दें, पीएम ने चुनावी सभा में नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बयान दिया था और बाद में अपने एक्स अकाउंट पर उसे पोस्ट करते हुए लिखा था. “नवीन बाबू के हर शुभचिंतक को पिछले साल अचानक उनकी तबीयत खराब होने की चिंता है. क्या इसके पीछे कोई लॉबी है?
ओडिशा में हमारी सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी और पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.”
Every well wisher of Naveen Babu is worried at the sudden deterioration of his health in the last year. Is there any lobby behind this?
After our Government is formed in Odisha, a special committee will be formed to investigate this issue and bring out the complete truth. pic.twitter.com/dZFPKCizL5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2024
असल में पीएम ने अपनी चुनावी सभा में कहा था’क्या सीएम नवीन की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश है? क्या नवीन बाबू के नाम पर ओडिशा को चलाने वाली लॉबी सीएम की खराब सेहत के लिए जिम्मेदार है? सीएम नवीन पटनायक की सेहत को लेकर लोग चिंतित हैं कि पिछले एक साल में उनकी तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई. सीएम नवीन के करीबी लोगों का कहना है कि सीएम खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों को तो सीएम नवीन की खराब सेहत के पीछे साजिश का भी शक है. ओडिशा के लोगों को यह जानने का हक है कि सीएम नवीन की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश है या नहीं.”
ये भी पढ़ें-