Friday, November 8, 2024

Amit Shah on Agnipath scheme: राहुल गांधी ने झूठी बात को मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2022 में केंद्र द्वारा शुरू की गई अल्पकालिक रक्षा भर्ती मॉडल, अग्निपथ योजना के बारे में इंडिया गठबंधन खासकर राहुल गांधी गलत धारणा फैला रहे हैं. Amit Shah on Agnipath scheme अमित शाह ने योजना पर सफाई भी पेश की.

राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की-अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “जबसे राहुल गांधी नेता बने हैं तब से राजनीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है… राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना है… देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि 4 साल बाद 75% अग्निवीरों का जीवन बर्बाद हो जाएगा. दरअसल, योजना है कि अगर 100 बच्चे हैं तो उनमें से 25% की तो सीधे सेना में नौकरी हो जाएगी और जो 75% बचे हैं इनके लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में पुलिस में 10-20% आरक्षण किया है और केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10% आरक्षण किया है, उन्हें आरक्षण के अलावा चयन में भी कई रियायते दी हैं जैसे उम्र की रियायत, परीक्षा में कुछ फायदे दिए हैं और उन्हें फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा. इन सारी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर बचेगा तो राज्य और केंद्र की पुलिस फोर्स या पैरामिलिट्री फोर्स में नहीं आया हो… इसके अलावा कई प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है…उन्हें 4 साल तक अच्छी सैलरी मिलेगी और उसके बाद ग्रेच्युटी के साथ पक्की नौकरी मिल जाएगी… राहुल गांधी अपनी पार्टी के फायदे के लिए जनता में झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रही है…”


राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता केंद्र की अग्निपथ योजना के बेहद आलोचक रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को ”जबरन” थोपकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के साथ ‘विश्वासघात’ किया. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो अग्निपथ योजना को खत्म कर देगी.

ये भी पढ़ें-PM Modi Mujra statement: विपक्ष क्यों कह रहा है, “अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है”,” गेट वेल सून मोदी जी “,” आप कुछ लेते क्यों नहीं? “

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news