लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार सुबह से ही वोटिंग शुरु हो गई . इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान होगा. उनमें बिहार (8 सीटें), हरियाणा (सभी 10 सीटें), जम्मू और कश्मीर (एक सीट), झारखंड (4 सीटें), दिल्ली (सभी 7 सीटें) ओडिशा (6 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें) और पश्चिम बंगाल (8 सीटें) शामिल हैं. इस चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी मतदान कराया जा रहा है.
संबित पात्रा के बूथ पर खराब हुई ईवीएम
पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा वोट डालने पहुंचे तो उनके बूथ पर ईवीएम खराब निकली. संबित पात्रा ने कहा, “ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा…”
#WATCH पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, “ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा…” pic.twitter.com/23xhlFDGBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
बृंदा करात के बूथ पर मशीन की बैटरी हुई डाउन
संबित पात्रा की तरह ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता बृंदा करात भी बोट नहीं डाल पाई उन्होंने बताया की वह दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में स्थापित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंची थी. लेकिन वहां मशीन की बैटरी डाउन हो गई. बृंदा करात ने कहा, “वे कह रहे हैं कि मशीन की बैटरी डाउन हो गई है. सोचिए चुनाव आयोग की क्या हालत है. मैंने एक शिकायत लिखी है.”
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “They are saying that machine’s battery is down. Imagine what’s the condition of the Election Commission. I have written a complaint,” says Communist Party of India (Marxist) leader Brinda Karat as she failed to cast her vote at a polling booth… pic.twitter.com/Rp8BxjF37U
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने की वोट अपील
राहुल गांधी सुबह नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मां सोनिया गांधी के साथ वोट डालने पहुंचे यहां वोट डालने के बाद उन्होंने एक सेल्फी भी ली. राहुल ने एकेस पर एक पोस्ट भी लिखा, राहुल ने लिखा, “देशवासियों! पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है….. मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए.”
देशवासियों!
पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।
आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि:
– युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी… pic.twitter.com/TvcmqSwXj3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2024
CEC राजीव कुमार ने एक मतदान केंद्र पर
#WATCH दिल्ली: CEC राजीव कुमार ने एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/l6FaEmJICa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.
#WATCH प्रयागराज: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। pic.twitter.com/lXOMjemxEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
वहीं प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ड वाड्रा के सात वोट डालने पहुंची. मतदान करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “INDIA गठबंधन ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं…हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं. “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “भाजपा के जितने भी नेता हैं वे इधर उधर की बातें करते हैं. मुख्य मुद्दे जैसे बेरोजगारी महंगाई के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। लोग ऊब चुके हैं.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “भाजपा के जितने भी नेता हैं वे इधर उधर की बातें करते हैं। मुख्य मुद्दे जैसे बेरोजगारी महंगाई के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। लोग ऊब चुके हैं।” pic.twitter.com/YsVj1uTei1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक मताधिकार को व्यक्त करें। मुझे उम्मीद है कि BJD को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी। हम जनता की सेवा के लिए राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे…”
#WATCH ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक मताधिकार को व्यक्त करें। मुझे उम्मीद है कि BJD को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी। हम जनता की सेवा के लिए राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे…” https://t.co/CIj7pXGSr4 pic.twitter.com/6T74J1rvCd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है. भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है…”
#WATCH उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है। भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है…” pic.twitter.com/zO7gWmlarH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दिल्ली में छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया.
दिल्ली: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया। pic.twitter.com/PUdfiRv8MV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
ये भी पढ़ें-महाराज के निर्देश पर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी लेने पहुंचे प्रतिनिधि