Santosh Gangwar’s wife passes away, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की धर्मपत्नी के निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-
“भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद संतोष गंगवार जी की धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ऊं. शांति।”
उल्लेखनीय है कि संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, उन्होंने सुबह पांच बजे अपने घर भारत सेवा ट्रस्ट में अंतिम सांस ली.