PM Modi in UP: बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी यूपी में थे. यहां प्रधानमंत्री ने श्रावस्ती और बस्ती में जनसभाओं को संबोधित किया. बुधवार क पीएम ने यहां कहा, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो उनके कार्यकाल के दौरान खोले गए 50 करोड़ से अधिक जनधन बैंक खातों को बंद कर देगी और पैसा छीन लेगा. इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि जो बिजली उन्होंने दी है विपक्ष उनके तार काट देगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए मकान छीन लेगा. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो जेल में बंद आतंकवादियों को पीएम आवास बुला बिरयानी खिलाई जाएगी.
PM Modi in UP: आपका बैंक खाता बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए, ये आपका बैंक खाता बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे. मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, ये बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे. मोदी घर-घर पानी पहुंचा रहा है, सपा-कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोंटी भी खोल कर ले जाएंगे और इसमें तो इनकी महारत है.
इतना ही नहीं पीएम ने कहा, मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन 4 करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे.
मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन 4 करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे।
– पीएम श्री @narendramodi https://t.co/TSYaB9UtqN
— BJP (@BJP4India) May 22, 2024
जो आतंकवादी जेल में हैं, उन्हें पीएम आवास पर बुलाया जाएगा और बिरयानी खिलाई जाएगी
पीएम मोदी यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती है, तो आज जो आतंकवादी जेल में हैं, उन्हें पीएम आवास पर बुलाया जाएगा और बिरयानी खिलाई जाएगी. पीएम ने कहा, कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं. ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं. ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं.
इंडिया गठबंधन की रैलियों में आ रही भीड़ पर क्या बोले पीएम
श्रावस्ती की जनसबा में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन की रैलियों में आई भीड़ पर भी टिप्पड़ी की. पीएम ने कहा, ” कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?… तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.”
#WATCH श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?… तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं,… pic.twitter.com/XBUzNIfxB1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
इंडिया गठबंधन को लेकर पीएम ने कहा, जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, वो मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं. यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है. वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या? देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही.
ये भी पढ़ें-Election commission: बीजेपी धार्मिक और सांप्रदायिक भाषणों से परहेज करे, कांग्रेस से कहा संविधान…